Thursday, December 16, 2021
HomeगैजेटWhatsApp ने पेश किया वॉइस मैसेज का नया फीचर, जानें इसके बारे...

WhatsApp ने पेश किया वॉइस मैसेज का नया फीचर, जानें इसके बारे में सबकुछ


नई दिल्‍ली. वॉट्सऐप (WhatsApp) लगातार नए फीचर अपडेट करती रहती है. वॉट्सऐप मेटा (फेसबुक) के स्‍वामित्‍व वाला इंसटेंट मैसेजिंग ऐप है. इसमें हाल में एक नए फीचर को शामिल किया गया है. इसमें यूजर्स को वॉयस मैसेज का प्रीव्यू (Voice Message Pre-View Feature) देखने को मिलेगा. वॉट्सऐप के मुताबिक, अब यूजर्स को इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि उनका वॉयस मैसेज कैसा लगेगा. नए फीचर के जरिये अब वे उसका प्रीव्यू देख सकते हैं.

कैसे यूज करें ये फीचर?
– वॉयस मैसेज प्रीव्‍यू फीचर के लिए आपको नई गाइडलाइंस का पालन करना होगा.
– किसी ग्रुप या व्यक्ति की चैट को खोलकर माइक्रोफोन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अब आपको ऊपर की तरफ स्लाइड करके हैंड फ्री रिकॉर्डिंग को लॉक करना होगा.
– फिर रिकॉर्डिग पूरी होने पर दिए गए स्टॉप विकल्प पर क्लिक करें.
– अब प्ले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना प्रीव्यू सुनें.

ये भी पढ़ें – अभी के अभी अपडेट करें Apple के अपने सभी डिवाइस, नहीं किए तो पछताएंगे!

कैसे मददगार होगा ये फीचर?
वॉट्सऐप की ये नई सुविधा उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा मददगार होगी, जो अच्छा और सटीक संदेश भेजना चाहते हैं. यह नया फीचर गाने की रिकॉर्डिंग जैसा है, जिसमें आप अपने लास्ट वर्जन से पहले कई टेक ले सकते हैं. वॉयस मैसेज प्रीव्‍यू टेक्स्ट के बजाय ऑडियो को सही तौर पर साझा करना बेहतर बनाता है.

ये भी पढ़ें – बेहद सस्ता मिल रहा है 8GB RAM वाला धांसू 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 120Hz का डिस्प्ले और खूबसूरत लुक

किन यूजर्स के लिए है नया फीचर?
वॉट्सऐप का नया फीचर एंड्रॉयड (Android) और ios के यूजर्स के लिए है. वेब के लेटेस्ट वर्जन पर भी इस फीचर का यूज कर सकते हैं. बता दें कि मई 2021 में खबर आई थी कि वॉट्सऐप अपने नए फीचर पर काम कर रहा है, जो अब लॉन्च हो चुका है. अब इस फीचर का उपयोग सभी यूजर्स कर सकते हैं.

Tags: Facebook, Tech News in hindi, WhatsApp Features, Whatsapp groups, Whatsapp update





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular