Friday, November 5, 2021
HomeगैजेटWhatsApp के Pay Mode के लिए आए स्पेशल स्टीकर्स, ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp के Pay Mode के लिए आए स्पेशल स्टीकर्स, ऐसे करें इस्तेमाल


WhatsApp ने हाल ही में पैसे के लेन-देन को मजेदार बनाने के लिए पेमेंट में कई तरह के स्टिकर पेश किए हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने भारत में अपने यूजर्स के लिए Payment Stickers का एक नया पैक पेश करने के लिए पांच भारतीय महिला कलाकारों के साथ भी भागीदारी की। ये स्टिकर खास तौर पर मनी एक्सचेंज से जुड़े अलग अलग तरह के कल्चर एक्सप्रैशन पर बनाए गए हैं। WhatsApp पर जहां स्टिकर्स लंबे समय से उपलब्ध हैं, वहीं Payment Stickers की शुरुआत बिल्कुल नई है।

ये पेमेंट स्टिकर पैक बनाने वाले कलाकारों में इलस्ट्रेटर अंजलि मेहता, स्केच आर्टिस्ट अनुजा पोथिरेड्डी, इलस्ट्रेटर और म्यूरलिस्ट नीति, इलस्ट्रेटर और आर्टिस्ट ओशीन सिल्वा और ग्राफिक डिज़ाइनर मीरा फ़ेलिशिया मल्होत्रा ​​​​शामिल हैं।
 

How to use WhatsApp Stickers in Pay Mode

WhatsApp कॉन्टेक्ट को पेमेंट भेजने के लिए, यूजर्स को पेमेंट के लिए साइन अप करना होगा और UPI बैंक खाते को लिंक करना होगा। यह होम स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट्स आइकन पर टैप करके और पेमेंट सेक्शन में जाकर किया जा सकता है। एक बार यह सेट हो जाने के बाद, व्हाट्सएप पेमेंट स्टिकर्स को टेक्स्ट मैसेज लिखने के बजाय यूजर को पैसे भेजते समय जोड़ा जा सकता है। व्हाट्सएप पर किसी को पैसे भेजते समय पेमेंट स्टिकर भेजने के लिए इन स्टेप्स को देखें:

  1. WhatsApp खोलें और उस यूजर की चैट में जाएं जिसको आप पैसे भेजना चाहते हैं।
  2. अब टेक्स्ट बार में Rupee आइकन पर क्लिक करें। 
  3. अब नया पेज खुलेगा जो आपसे पैसे का अमाउंट पूछेगा जितना आप भेजना चाहते हैं। यहां पर अमाउंट भर दें। 
  4. अमाउंट बॉक्स के नीचे आपको ‘Add a note‘ के नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर स्माइली ऑप्शन पर क्लिक करें और स्टिकर बटन को सिलेक्ट करें। 
  5. इस विंडो के टॉप राइट कॉर्नर पर + icon पर क्लिक करके यूजर स्टिकर एड कर सकते हैं। स्टिकर पैक डाउनलोड होने के बाद यह स्टिकर सेक्शन में दिखाई देगा। 
  6. पैसे के साथ जो भी स्टिकर आप जोड़ना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और फिर Next पर क्लिक करें। 
  7. Send Payment पर क्लिक करें, UPI कोड डालें, और यूजर के पास पैसा चला जाएगा।  

जिस यूजर के पास आपने पैसा भेजा है उसके पास स्टिकर के साथ ही नोटिफिकेशन जाएगी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular