Tuesday, December 21, 2021
HomeगैजेटWhatsApp के 2021 में लॉन्च हुए ये 6 फीचर्स हैं कमाल

WhatsApp के 2021 में लॉन्च हुए ये 6 फीचर्स हैं कमाल


WhatsApp मैसेंजर अपने ऐप में समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ता और अपडेट करता रहता है। इस साल वॉट्सऐप ने ऐप में डार्क मोड, मिट जाने वाले मैसेज भेजना, एडवांस सर्च मोड, ग्रुप कॉल ज्वॉइन करने के फीचर के साथ ही कुछ अन्य फीचर्स भी अपडेट किए हैं। इस साल भी कंपनी ने कुछ आकर्षक फीचर दिए हैं। अगर आपने इनमें से कोई अपडेट मिस कर दी है तो यहां पर हम आपको साल 2021 में लॉन्च किए गए महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। 
 

Make calls on PC

वॉट्सऐप से पर्सनल कंप्यूटर पर कॉल 
अब आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप वॉइस या वीडियो कॉल को सीधे रिसीव कर सकते हैं। कॉल रिसीव करने के लिए अब आपका फोन आपके पास में होना जरूरी नहीं है। इसके लिए आपको अपने पर्सनल कंप्यूटर पर WhatsApp for Windows या WhatsApp for Mac को इंस्टॉल करना होगा। इंस्टॉल करने के बाद आप लॉग-इन करके ऐप के साथ शुरू कर सकते हैं। 
 

Send and receive money

वॉट्सऐप से भेजना और प्राप्त करना
वॉट्सऐप पर WhatsApp Payments फीचर 2020 में ही आ गया लेकिन बड़े पैमाने पर इसकी उपलब्धता एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए इसी साल शुरू हुई। इस फीचर के द्वारा यूजर यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम के माध्यम से पैसा भेज और प्राप्त कर सकते हैं। 
 

Use Multi-device feature

मल्टी-डिवाइस फीचर
इस साल वॉट्सऐप ने लंबे समय से इंतजार किए जा रहे मल्टी-डिवाइस फीचर को भी लॉन्च किया। इस फीचर से आप वॉट्सऐप को अपने लैपटॉप, पीसी या टैबलेट पर एक ही समय में इस्तेमाल कर सकते हैं, और वह भी आपके फोन को इंटरनेट से कनेक्ट किए बिना। इसने वॉट्सऐप का एक से ज्यादा डिवाइस पर इस्तेमाल काफी आसान बना दिया है। 
 

Mute videos before sharing

वीडियो शेयर करने से पहले म्यूट करना
आप वॉट्सऐप चैट में वीडियो को शेयर करने से पहले म्यूट भी कर सकते हैं। कई बार आप वीडियो को रिकॉर्ड करके वॉट्सऐप पर भेजते हैं, ऐसे में बैकग्राउंड में रिकॉर्ड होने वाले शोर से बचने के लिए यह फीचर काफी उपयोगी है। 
 

Transfer chats from iPhone to Android

आईफोन से एंड्रॉयड में चैट ट्र्रांसफर करना
इस साल वॉट्सऐप ने आईफोन से एंड्रॉयड में चैट ट्र्रांसफर करने के एक महत्वपूर्ण फीचर को लॉन्च किया। अब आपको सेटिंग्स मेन्यू में मूव चैट्स (move chats) का फीचर मिलता है। इसके द्वारा आप आसानी से चैट्स को ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक यूएसबी-सी टू लाइटनिंग केबल की आवश्यकता होती है। 
 

Send disappearing media files

मिट जाने वाली मीडिया फाइल भेजना
वॉट्सऐप ने इस साल व्यू वन्स (View Once) नाम की एक रोचक फीचर को लॉन्च किया। इस फीचर से आप जो भी फोटो या वीडियो भेजते हैं उसको रिसीवर केवल एक बार ही देख सकता है। इसके लिए आपको मीडिया फाइल भेजने से पहले केवल नए ‘1′ आइकन पर टैप करना होता है। जब रिसीवर फाइल खोलता है तो यह एक बार ओपन होने के बाद अपने आप ही मिट जाती है। 

आपको ऊपर बताए सब फीचर्स में कौन सा फीचर सबसे बढ़िया लगा? नीचे अपने कमेंट्स में हमें बताएं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular