नई दिल्ली. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (West Indies vs England) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में कैरेबियन टीम ने 20 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के तूफानी शतक और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के आतिशी अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम नौ विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की ओर से टॉम बेंटन और फिलिप साल्ट ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
इस जीत के साथ ही कैरेबियन टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से जीता था और दूसरे मैच में इंग्लैंड ने एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी.
वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 48 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग (10) और शाई होप (04) दोनों आउट हो गए. इसके बाद बारबाडोस के मैदान पर निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल का जलजला आया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की. पॉवेल ने 53 गेंदों में 4 चौके और 10 छक्कों की मदद से 107 रन बनाए. वहीं, पूरन ने 43 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से रिस टोपले, टाइमल मिल्स, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद और जार्ज गार्टन ने एक-एक विकेट चटकाया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े. कैरेबियन गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय (19) को आउट कर इंग्लैंड तो तगड़ा झटका दिया. दूसरे छोर पर विकेटों के पतझड़ के बीच टॉम बेंटन ने 39 गेंद में तीन चौके और छह छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली. उन्हें कैरेबियन कप्तान कायरन पोलार्ड ने आउट किया. इसके अलावा आखिरी क्षणों में फिलिप साल्ट ने 24 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 57 रन बनाए.
वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 4 ओवर में 59 रन देकर तीन जबकि कायरन पोलार्ड ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाया. शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर और अकील हुसैन को एक-एक विकेट मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, England, Kieron Pollard, Moeen ali, Nicholas Pooran, West indies