West Bengal विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही प्रदेश में बीजेपी के लिए अच्छी खबरें सामने नहीं आ रही हैं। इस बीच हुबली से सांसद लॉकेट चटर्जी के लापता होने की खबर ने सियासी हलचल बढ़ गई है। दरअसल हुगली जिले के सिंगुर में भारतीय जनता पार्टी किसानों की मांग को लेकर तीन दिवसीय धरना दे रही है। लेकिन इस धरने पर इलाके की सांसद ही नदारद हैं।
नई दिल्ली
Published: December 15, 2021 05:17:42 pm
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में एक बा फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। दरअसल बंगाल में बीजेपी की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद से नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। यही वजह है कि बीजेपी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं में निराशा का माहौल है। इतना ही नहीं मौजूदा नेता भी जमीनी स्तर पर काम करते नजर नहीं आ रहे हैं। बुधवार को कुछ ऐसा ही मामला सामने आया, जब बीजेपी नेता लंबे समय से अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं पहुंचीं तो मामले ने तूल पकड़ लिया। दरअसल बीजेपी की हुगली से सांसद लॉकेट चटर्जी ( Locket Chatterjee ) लापता बताई जा रही हैं।
बंगाल में बुधवार को एक अजीब नजारा देखने मिला। बीजेपी की सांसद लॉकेट चटर्जी के लापता होने का पोस्टर संसदीय क्षेत्र हुगली ( Hooghly ) के पांडुआ इलाके में चस्पा मिला। यही नहीं इस पोस्टर को उनके क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों बीडीओ कार्यालय, पंचायत कार्यालय और तेलीपाड़ा जंक्शन सहित कई जगहों पर देखा गया।
पोस्टर किसने लगाया पता नहीं
बीजेपी सांसद के लापता होने का पोस्टर लोगों ने या फिर विरोधी पार्टियों ने लगाया इसको लेकर कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। पोस्टर के नीचे किसी का नाम भी नहीं लिखा है।
पोस्टर में ये लिखा
हुगली संसदीय क्षेत्र में जो पोस्टर लगे हैं उस पर लिखा है…’मैं पोस्टर पर लिखे लापता सांसद लॉकेट चटर्जी को ढूंढना चाहता हूं।’ इस पोस्टर के मिलने से हुगली जिले में खलबली मच गई है।
दरअसल हुगली जिले के सिंगुर में भारतीय जनता पार्टी किसानों की मांग को लेकर तीन दिवसीय धरना दे रही है। लेकिन इस धरने पर इलाके की सांसद ही नदारद हैं। यही वजह है कि इस तरह के पोस्टर देकने को मिल रहे हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि लॉकेट चटर्जी संसद के शीतकालीन सत्र के चलते इस आंदोलन में शामिल नहीं हुई हैं।
तृणमूल पांडुआ प्रखंड अध्यक्ष असित चट्टोपाध्याय के मुताबिक हुगली सांसद लंबे समय से पांडुआ या हुगली जिले में नहीं नजर नहीं आई हैं। यही वजह है कि संसदी क्षेत्र के लोग उन्हें ढूंढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों की सुध नहीं ली।
लॉकेट चटर्जी वर्ष 2019 में हुगली लोकसभा चुनाव में जीत अर्जित की। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस की रत्ना दे नाग को हराकर सांसद चुनी गई थी। दरअसल पांडुआ हुगली लोकसभा में सात विधानसभाओं में से एक है। इस बीच, बीजेपी ने लॉकेट चटर्जी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें उत्तराखंड चुनाव का प्रभारी बनाकर भेजा गया है।
अगली खबर