New Year 2022 Vastu Tips: नए साल में आपके जीवन में ढ़ेर सारी खुशियां आएं, बीमारियां और दुख दर्द दूर हो जाएं, धन संमृद्धि जीवन में आए, ऐसी चाहत हर किसी की होती है. अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में धन-दौलत की कमी न हो. नए साल में आपके ऊपर मां लक्ष्मी मां की कृपा बनी रहे, तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. वास्तु के हिसाब से घर में ऐसी चीजों को रखें जो धन से जुड़ी समस्याओं को दूर भगा दे. अगर आप नए साल में पैसे-रुपए की तंगी से परेशान होना नहीं चाहते तो इन 5 चीजों को अपने घर में जरूर लाएं. आपका नया साल बहुत अच्छा गुज़रेगा.
नए साल पर खरीदें ये शुभ चीजें
1- लाफिंग बुद्धा- अगर आपके घर में लाफिंग बुद्धा नहीं है तो नए साल पर जरूर खरीद लें. घर में लाफिंग बुद्धा रखने से खुशियां आती है. आप इसकी मूर्ति को हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखें. घर में लाफिंग बुद्धा रखने से पैसे रुपए की कभी कमी नहीं होती है.
2- चांदी का हाथी- नए साल में घर में चांदी के हाथी जरूर खरीद कर रखें. ज्योतिष के मुताबि इससे चमत्कारिक असर पड़ता है. चांदी के हाथी घर में रखने से राहु और केतु का बुरा प्रभाव खत्म हो जाता है. अगर आप बिजनेस करते हैं या नौकरी करते हैं तो आपको उन्नति जरूर मिलेगी. घर में हाथी रखने से सुख-समृद्धि बनी रहती है.
3- गोमती चक्र- गोमती चक्र घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. नए साल पर आप अपनी तिजोरी में गोमती चक्र खरीदकर रख सकते हैं. भले ही ये साधारण पत्थर के जैसा दिखता है, लकिन इसके चमत्कारिक प्रभाव दिखते हैं. गोमती चक्र घर में रखने से किसी भी तरह की बाधा नहीं आती है. आप इसे सिंदूर की डिब्बी में रख सकते हैं. 11 गोमती चक्र को पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखने से बरकत आती है.
4- स्वास्तिक चित्र- घर में स्वास्तिक का चित्र होने से सभी मनोकामना पूरी होती है. नए साल में आप घर में स्वास्तिक का चिन्ह लगा सकते हैं. इसे मां लक्ष्मी और गणपति का प्रतीक माना जाता है. स्वास्तिक का अर्थ होता है, ‘शुभ’. घर में अगर स्वास्तिक का चिन्ह लगाते हैं तो इससे घर में धन और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं नहीं होती है.
5- तांबे का कछुआ- आप नए साल में पीतल, तांबा, चांदी या कांसे से बना कछुआ लाकर रख सकते हैं. इस कछुआ को आप उत्तर दिशा में रखें. इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी और सुख संमृद्धि आएगी. ध्यान रखें मिट्टी या लकड़ी से बना कछुआ रखने से कोई फायदा नहीं मिलेगा.