Highlights
- भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तीसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है
- मैच के पहले दिन मेजबान साउथ अफ्रीका ए ने 7 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए
- दोनों टीमों के बीच सीरीज में खेले पहले दो मैच ड्रॉ पर रहा है
भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेजबान 249 रनों से अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे। खेल के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इस दौरान टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज सारेन एरवी ने 75 रन, टोनी डि जोरकी ने 58 रन और खाया जोंडो ने 56 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर अपने खेमें के लिए शानदार शुरुआत की।
वहीं भारत की तरफ से तेज गेंदबाज नवदीप सैनी खेल के पहले दिन सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 19 ओवर की गेंदबाजी में 42 रन खर्च कुल तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा सौरव कुमार ने 2 और दीपक चाहर ने 1 विकेट लिए। भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच सीरीज में खेले गए बांकी के दो मैच ड्रॉ रहे हैं।
भारत ए बनाम साउथ अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का लाइव कवरेज आप यहां देख सकते हैं-
IND A vs SA A, Live score card