Vu कंपनी अपने ऑफलाइन स्टोर्स व डेमो सेंटर्स के साथ-साथ Flipkart, Amazon, Tata Cliq और मल्टी-ब्रांड रीटेलर्स जैसे Vijay Sales and Reliance Digital के जरिए अब भी टीवी मॉडल्स की बिक्री करना ज़ारी रखेगी। Vu फाउंडर और सीईओ Devita Saraf का कहना है कि नया Vu ऑनलाइन स्टोर ग्राहकों को टीवी खरीदारी करने के लिए एक और विकल्प देगा जो पूरे भारत में 20 हज़ार से ज्यादा पिन कोड पर डिलीवरी करेगा। वेबसाइट पर ब्रांड चैट्स और कॉल के जरिए पर्सनलाइज्ड असिस्टेंस भी प्रदान करेगा। जबकि डिलीवरी स्टेटस की जानकारी व्हाट्सऐप के जरिए प्राप्त होगी।
vustore.com वेबसाइट के जरिए कंपनी ने दो टीवी मॉडल्स के साथ बिक्री उपलब्ध कराई है। इनमें Vu Premium 4K TV 43-inch और Vu Premium TV (Full-HD) 43-inch शामिल हैं, जिसे आप कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं। अल्ट्रा-एचडी टीवी को आप अन्य विकल्प के जरिए भी खरीद सकते हैं, वहीं फुल एचडी टीवी को नया लॉन्च किया गया है। ऑनलाइन स्टोर के जरिए Vu कंपनी Vu Premium 4K TV 43 का लेटेस्ट वर्ज़न ऑफर कर रही है, जिसकी कीमत 24,99 रुपये है। वहीं, Vu Premium TV Full-HD की कीमत 19,999 रुपये है।
Vu कंपनी जल्द ही अपने ऑनलाइन स्टोर पर अन्य टीवी भी लॉन्च कर सकती है, जबकि मौजूदा डिस्ट्रिब्यूटर्स के साथ कंपनी का काम अब भी ज़ारी रहने वाला है। कंपनी ऑनलाइन बिक्री के लिए Flipkart और Amazon के साथ काम करती है। इसके अलावा, कंपनी Independent service network भी बनाए रखेगी, जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि वह अपने ऑनलाइन स्टोर से खरीदारी के लिए शीपिंग और इंस्टॉलेशन रिक्वेस्ट को सही तरीके से पूरा करने में सक्षम होगी।
साल 2021 की शुरुआत में Vu कंपनी ने Cinema TV Action सीरीज़ को भारत में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती थी। Vu Premium 4K TV को साल 2020 में लॉन्च किया गया था, जिसमें 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच शामिल थे। यह टीवी मॉडल्स डॉल्बी विज़न एचडीआर को सपोर्ट करते हैं।