Astrology
oi-Ankur Sharma
नई दिल्ली, 22 दिसंबर। वृश्चिक राशि से धन स्थान में बैठे मंगल और शुक्र वर्ष के प्रारंभ से अच्छा लाभ देना प्रारंभ करेंगे। वाणी का भरपूर लाभ लेंगे। भूमि, संपत्ति की खरीदी-बिक्री के साथ सौंदर्य प्रसाधनों, ज्वेलरी आदि के कारोबार से जुड़े लोगों के लिए बेहतरीन संभावनाएं इस साल बन रही हैं। इसी राशि में केतु और दशमेश सूर्य के एकादश भाव में होने के कारण कारोबार में अच्छे लाभ प्राप्त करेंगे। सरकारी सेवा क्षेत्र से लाभ की पूरी संभावनाएं बन रही हैं, लेकिन बार-बार आपकी मानसिक स्थिति विचलित होने के कारण समस्याएं भी पीछा नहीं छोड़ेंगी।
फरवरी से अप्रैल के बीच नया काम शुरू करने का बेहतर समय है, बिजनेस के सारे पक्षों को अच्छी तरह जान-समझ लेने के बाद ही निवेश करें। जल्दबाजी में कोई भी वित्तीय निर्णय लेना नुकसानदायक हो सकता है। पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस लाभ देंगे। कृषि और कृषि से जुड़े तमाम तरह के कार्यो में इस साल अच्छा मुनाफा होने की संभावना बन रही है।
जुलाई से सितंबर के मध्य का समय सामान्य रहेगा। इस समय में कोई जोखिमभरा काम करने से बचें। दूसरों को कारोबार विस्तार के लिए पैसा उधार देने से बचें। अक्टूबर के बाद का समय बड़े निवेश के लिए उत्तम है। अनाज, होटल, कपड़े, मेडिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, जमीन से जुड़े कार्यो में लाभ।
English summary
Find Vrischika (Scorpio) Business Rashifal/Horoscope 2022 according to your name and date of birth at hindi.oneindia.com.