Friday, February 25, 2022
Homeटेक्नोलॉजीVolkswagen से लेकर Toyota तक अगले महीने लॉन्च हो रहीं ये कारें,...

Volkswagen से लेकर Toyota तक अगले महीने लॉन्च हो रहीं ये कारें, जानें इनकी खासियत


नई दिल्ली. अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कीजिए, क्योंकि अगले महीने भारतीय बाजार में एक से कार कार लॉन्च होने जा रही हैं. इनमें एसयूवी, सेडान और पिकअप ट्रक शामिल है. यहां आपको उन 4 बेहतरीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Toyota Hilux
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर (Toyota Motor) ने भारत में टोयोटा हिलक्स (Toyota Hilux) पिकअप ट्रक के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. टोयोटा के IMV-2 प्लेटफॉर्म पर आधारित Hilux एक डुअल-कैब मॉडल के साथ आएगी. इस पिकअप ट्रक की बुकिंग ऑनलाइन 50,000 रुपये और डीलरशिप पर एक लाख रुपये से शुरू हो गई है. कंपनी इसे मार्च में लॉन्च करेगी. अप्रैल में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी. लाइफ स्‍टाइल पिकअप ट्रक सेगमेंट में टोयोटा का भारत में यह पहला मॉडल है. Toyota Hilux दुनियाभर में कई वर्षों से बिक रहा है. भारत में यह पहली बार बाजार में उतारा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- इटली के लग्जरी इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में होगी एंट्री, Ola-Ather को देगा टक्कर, कीमत भी होगी कम

Jeep Compass Trailhawk
Jeep Compass का ऑफ-रोड-ओरिएंटेड वैरिएंट भी अगले महीने शोरूम में आने के लिए तैयार है. कंपनी ने हाल ही में जीप कंपास ट्रेलहॉक को टीज किया है, लेकिन आधिकारिक लॉन्च की तारीख का अभी खुलासा नहीं किया है. उम्मीद की जा रही है कि ट्रेलहॉक अवतार नियमित कंपास की तुलना में अधिक शानदार होगा. इसे 173 बीएचपी 2.0 लीटर ऑयल बर्नर के साथ पेश किया जाएगा, जिसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें- 2022 Mahindra Scorpio लॉन्च से पहले पहाड़ों में नजर आई, जानें क्या होगा खास

Volkswagen Virtus
वोक्सवैगन वेंटो को रिप्लेस कर वर्टस को लॉन्च करने जा रही है. Virtus 8 मार्च 2022 को अपनी वैश्विक शुरुआत कर रहा है. सी-सेगमेंट सेडान एमक्यूबी-ए0-आईएन आर्किटेक्चर पर बैठता है, जो ताइगुन और स्कोडा स्लाविया को रेखांकित करता है. वोक्सवैगन वर्टस की लंबाई लगभग 4.5 मीटर होने की उम्मीद है. कंपनी ने हाल ही में वर्टस के फ्रंट एंड की एक टीज़र जारी किया है. यह सी-साइज के एलईडी डीआरएल के साथ दिखती है. इसके अनवील के दौरान अधिक जानकारी सामने आएगी.

ये भी पढ़ें-  Maruti Suzuki Baleno 2022 हुई लॉन्च, 11 हजार में बुकिंग शुरू, जानें क्या है कीमत

Skoda Slavia
Skoda Slavia के लिए आधिकारिक लॉन्च की तारीख 28 फरवरी 2022 के रूप में पुष्टि की गई है. पहले इसका 1.5L TSI मोटर से लैस वेरिएंट 3 मार्च को लॉन्च होगा. Skoda Slavia को कंपनी के लोकलाइज्ड MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. यह उन चार नए प्रोडक्ट्स का हिस्सा है, जिन्हें कंपनी भारत 2.0 स्ट्रेटजी के तहत फॉक्सवैगन के साथ लॉन्च करने का प्लान बना रही है. स्कोडा ने बीते साल नवंबर में स्लाविया को लॉन्च करने की घोषणा की थी.

Tags: Auto News, Car Bike News



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular