Friday, April 8, 2022
Homeटेक्नोलॉजीVolkswagen ने बंद किया इस पॉपुलर कार का प्रोडक्शन, जानें क्या है...

Volkswagen ने बंद किया इस पॉपुलर कार का प्रोडक्शन, जानें क्या है वजह?


नई दिल्ली. जर्मन कार निर्माता कंपनी वोक्सवैगन (Volkswagen) जल्द ही भारत में अपनी पॉपुलर कार Polo का प्रोडक्शन बंद करने जा रही है. कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि पोलो का अब देश में उत्पादन नहीं किया जाएगा. प्रीमियम हैचबैक को पहली बार 2009 में भारत में लॉन्च किया गया था, देश में वोक्सवैगन के सबसे सफल मॉडलों में से एक रही है.

पोलो की सफलता के 12 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए वोक्सवैगन ने इस सप्ताह की शुरुआत में हैचबैक का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था, जिसे पोलो लीजेंड वेरिएंट कहा जाता है. नई हैचबैक का उद्देश्य उत्साही लोगों के लिए है. पोलो लीजेंड पुणे के पास कार कंपनी के चाकन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से हैचबैक की आखिरी उत्पादित इकाई होगी.

ये भी पढ़ें-  e-cycle खरीदने पर मिलेगी 5,500 रुपये की सब्सिडी, सरकार का बड़ा फैसला, देखें डिटेल्स

इन खूबियों से पॉपुलर हुई कार
वोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा था, “वोक्सवैगन पोलो एक प्रतिष्ठित कारलाइन है, जिसने उपभोक्ताओं के बीच विभिन्न भावनाओं को जगाया है. अपने बाजार में पेश होने से लेकर अब तक फॉक्सवैगन पोलो ने अपने टाइमलेस और स्पोर्टी डिज़ाइन, सेफ्टी और मजबूत निर्माण गुणवत्ता के कारण इसे काफी पॉपुलर बनाया है. “

ये है स्पेशल वेरिएंट की कीमत
फॉक्सवैगन पोलो लीजेंड वेरिएंट को हैचबैक के जीटी टीएसआई वेरिएंट पर पेश करेगी. स्पेशल एडिशन पोलो की सिर्फ 700 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी. इसकी कीमत ₹ 10.25 लाख (एक्स-शोरूम) है. वोक्सवैगन पोलो लीजेंड वेरिएंट में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ आता है. इंजन 110PS की अधिकतम पावर और 175Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. मॉडल के अन्य वेरिएंट की तुलना में इंजन और आउटपुट समान हैं.

ये भी पढ़ें- Kia लॉन्च करेगी 425 की रेंज और 18 मिनट में चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या होगी कीमत?

3 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदी पोलो
पोलो पुणे में चाकन प्लांट में फॉक्सवैगन का पहला स्थानीय रूप से निर्मित मॉडल था. इसे पहली बार 2010 में ऑटो एक्सपो में अपने पहले लॉन्च से पहले प्रदर्शित किया गया था. तब से पोलो की भारत में 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. पोलो भी इस सेगमेंट की पहली मेड-इन-इंडिया हैचबैक में से एक थी, जिसमें स्टैंडर्ड के तौर पर डुअल एयरबैग्स दिए गए थे. इसे 2014 में 4-स्टार ग्लोबल एनसीएपी सुरक्षा रेटिंग के साथ वर्तमान में उपलब्ध सबसे सुरक्षित हैचबैक में से एक माना जाता है.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Volkswagen Polo



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular