Volkswagen Nutzfahrzeuge YouTube चैनल पर बीते शुक्रवार को एक वीडियो टीज़र शेयर किया गया है, जिसमें ID.Buzz को कैमोफ्लाज में ढकते हुए और हनोवर स्थित असेंबली प्लांट से बाहर सकड़ों पर दौड़ते हुए दिखाया गया है। इस इलेक्ट्रिक मिनीबस को Volkswagen की कमर्शियल व्हीकल पार्ट Volkswagen Nutzfahrzeuge द्वारा डिज़ाइन और बनाया गया है।
हाल ही में Volkswagen के सीईओ हर्बर्ट डायस (Herbert Diess) ने ट्वीट करते हुए ID.Buzz के पेश किए जाने की सटीक तरीख की जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था “द लेजेंड 03/09/22 को लौट रहा है!”
Volkswagen ने पिछले एक दशक में कुछ नए माइक्रोबस के प्रोटोटाइप डिज़ाइन दुनिया के सामने पेश किए हैं, जिनमें Budd.E और Bulli शामिल हैं। लेकिन, इनमें से कोई भी प्रोडक्शन तक अपना रास्ता नहीं बना पाया।
केओग ने यह जानकारी भी दी थी कि ID.Buzz का एक थ्री-रॉ वर्ज़न अमेरिका में लॉन्च होगा, जबकि मूल माइक्रोबस 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में लॉन्च की जाएगी। इसके अलावा, इसका एक टू-रॉ मॉडल यूरोप में लॉन्च किया जाएगा।
वर्तमान में इस इलेक्ट्रिक मिनीबस के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर किसी प्रकार की जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है, लेकिन 9 मार्च के दिन इसके ऊपर से पर्दा उठने के साथ हम इसके कई पहलुओं की जानकारी मिलने की उम्मीद करते हैं।