Sunday, February 27, 2022
Homeटेक्नोलॉजीVolkswagen की दो पॉपुलर कारों की अब नहीं होगी बिक्री, जानें क्या...

Volkswagen की दो पॉपुलर कारों की अब नहीं होगी बिक्री, जानें क्या है वजह?


नई दिल्ली. जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) भारत में अपनी पॉपुलर कार वेंटो (Vento) और पोलो (Polo) का प्रोडक्शन बंद करने जा रही है. भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में अब तक इन कारों का अच्छा प्रदर्शन रहा है. India Project 2.0 के तहत फॉक्सवैगन इंडिया इन दिनों तैगुन जैसे कुछ नए मॉडलों पर ज्यादा दमखम दिखा रही है. साथ ही कंपनी देश में कुछ और नए मॉडलों को भी लॉन्च करने का प्लान कर रही है .

भारत में इस Vento की बिक्री 2010 में शुरू हुई थी. भारत में इसकी कीमत 9.99 लाख रुपए से 13.06 लाख रुपए तक है. कारदेखो की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके चुनिंदा वेरिएंट्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है. अब इस सेडान के अपडेट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि इसका नाम बदलकर अब वोक्सवैगन के लिए यह वर्टस (Virtus) हो सकता है.

ये भी पढ़ें- 2022 Mahindra Scorpio लॉन्च से पहले पहाड़ों में नजर आई, जानें क्या होगा खास

भारत में पोलो को पहली बार साल 2010 में पेश किया गया था. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी घोषणा नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि देश में वेंटो और पोलो का प्रोडक्शन जून 2022 से बंद हो जाएगा. पोलो की जगह किस कार को लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. पोलो को ब्राजील जैसे उभरते मार्केट में एक समान मंच पर बेचता है.

पोलो फ्लैश रेड, सनसेट रेड, कैंडी व्हाइट और कार्बन स्टील के साथ 5 कलर ऑप्शन में मिलती है. फॉक्सवैगन पोलो को 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, पेट्रोल और 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टीएसआई टर्बो-पेट्रोल के साथ 2 इंजन ऑप्शन में पेश करता है. इसमें पहला यूनिट 76 बीएचपी की पावर जनरेट करता है, जबकि दूसरा 110 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वेंटो को केवल 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है.

ये भी पढ़ें- तस्वीरों में देखें New Baleno को स्पेशल बनाने वाले फीचर्स, जानें माइलेज, इंजन और कलर समेत जरूरी डिटेल्स

दो वैरिएंट बंद हुए
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपनी इस सेडान के सक्सेसर मॉडल पर काम कर रही है. नए मॉडल को Virtus नाम दिया गया है और इसे मार्च में लाया जा सकता है. कंपनी ने फिलहाल वेंटो सेडान के दो वेरिएंट Comfortline (बेस मॉडल) और Highline Plus MT (बेस मॉडल) को बंद किया है. इसके चलते अब यह सिर्फ दो वेरिएंट- Highline और Highline Plus में उपलब्ध होगी.

Tags: Autofocus, Car Bike News, Volkswagen Polo



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular