Vivo Latest Smartphone: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Vivo ने अपना एक और स्मार्टफोन इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन Y सीरीज का है. यह फोन है Vivo Y21T. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 6जीबी की रैम दी गई है. इसके अलावा इसमें 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड से इंटरनल मैमोरी को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है. जो कि गूगल के एंड्रॉयड 11 पर बेस फनटच OS 12 पर काम करता है.
डिस्प्ले और कैमरा
Vivo Y21T में 6.51 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. Vivo Y21T भी f/1.8 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है.
ये भी पढ़ें : WhatsApp: व्हाट्सऐप ने भारत में बैन कर दिए 1750000 अकाउंट, जानिए क्या है वजह
Vivo Y21T में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन चुनने के लिए दो अलग-अलग कलर ऑप्शन में आता है. इस स्मार्टफोन को अभी इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है. अगले हफ्ते भारत में वीवो Y21T को लॉन्च किया जा सकता है. केवल 6GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए Vivo Y21T की कीमत IDR 3,099,000 (लगभग 16,200 रुपये) निर्धारित की गई है. फोन शुरू में इंडोनेशिया में मिडनाइट ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें : Online KYC: अब केवाईसी के लिए नहीं जाना होगा बैंक, इस तरह घर बैठे ही कराएं अपडेट
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं. बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp Alert: 2022 में इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप, कहीं आपके पास भी तो नहीं है ये फोन