Vivo V23e 5G Launch: वीवो ने वी23 सीरीज का एक और नया फोन Vivo V23e 5G भारत में लॉन्च कर दिया है. Vivo मलेशिया में इस 5G स्मार्टफोन को पहले ही लॉन्च कर चुका है. यह स्मार्टफोन भारत में 25,990 रुपये में लॉन्च किया गया है.
दो खूबसूरत रंग Midnight Blue और Sunshine Gold में आए वीवो के इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर खरीदा जा सकता है. प्रमोशन सेल के लिए वीवो के इस फोन पर डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है. HDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
Vivo V23e 5G स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का पिक्सल रेजलूशन 1080×2400, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.37 परसेंट है.
वीवो के इस नए फोन में Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया हुआ है. फोन को 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि यह फोन बहुत पतला है. इसे अल्ट्रा-स्लिम ग्लास डिजाइन के साथ पेश किया गया है.
कैमरे की बात करें तो वीवो के नए फोन Vivo V23e 5G में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- आधी से भी कम कीमत पर मिल रहा है आवाज से कंट्रोल होने वाला Smart TV, और भी हैं खूबियां
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है.
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4050mAh की बैटरी दी है. कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट USB Type-C पोर्ट, Bluetooth v5.1, GPS, dual-SIM स्लॉटऔर डुअल Wi-Fi सपोर्ट मिल रहा है। यह Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 रन करता है. डिवाइस में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Smartphone, Vivo