Vivo India ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक टीज़र वीडियो साझा की है। इस वीडियो के साथ कंपनी ने कैप्शन में जानकारी दी है कि Vivo V21 5G Neon Spark स्मार्टफोन भारत में 13 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। टीज़र वीडियो में फोन की झलक देखी जा सकती है, जो कि नियॉन यैलो कलर में मौजूद है।
आपको बता दें, ऑरिज़न Vivo V21 5G स्मार्टफोन अप्रैल महीने में भारत में लॉन्च किया गया था, जो कि आर्कटिक व्हाइट, डस्क ब्लू और सनसेट डैज़ल कलर ऑप्शन में आता है। Vivo V21 5G की कीमत भारत में फिलहाल 29,990 रुपये से शुरू होती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपये है।
नया नियॉन कलर ऑप्शन ब्राइट यैलो कलर में देखा जा सकता है, कलर के अलावा फोन में अन्य किसी प्रकार के बदलाव नहीं किए गए हैं।
Vivo V21 5G specifications
डुअल-सिम (नैनो) फोन Android 11 के साथ Funtouch OS 11.1 की स्किन पर चलता हैं। इसमें 6.44-इंच full-HD+ (1,080×2,404 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। दोनों ही फोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 800U SoC है और 8जीबी की रैम है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका f/1.79 अपर्चर लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर है जिसका f/2.2 वाइड एंगल लेंस है। जबकि तीसरे कैमरे के तौर पर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है।
फ्रंट साइड में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Vivo V21 5G में 44 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें f/2.0 लेंस है। सेल्फी कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है और इसके साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश है जो कि टॉप बेजल पर रखा गया है। इतना ही नहीं, इसमें एक प्री लोडेड फीचर भी है जिसे Dual Selfie Spotlight कहा गया है। यह LED flash के साथ ही स्क्रीन की सॉफ्टलाइट को भी इस्तेमाल करता है जिससे अंधेरे में ज्यादा रोशनी के साथ तस्वीरें खींची जा सकें।
The Vivo V21 5G फोन 128 जीबी की ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आते हैं। मैमोरी को डेडीकेटेड माइक्रो एसडीकार्ड की मदद से बढाया भी जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए Vivo V21 5G में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, और एक USB Type-C port दिया गया है।
सेंसर्स की बात करें तो Vivo V21 5G में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमीटर सेंसर मौजूद है। इनमें इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Vivo V21 5G में 4,000mAh की बैटरी है जो कि 33W FlashCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आकार और भार में फोन 159.68×73.90×7.29mm और 176 ग्राम के साथ आता है।