Monday, October 11, 2021
HomeगैजेटVivo V21 5G स्मार्टफोन Neon Spark कलर ऑप्शन के साथ 13 अक्टूबर...

Vivo V21 5G स्मार्टफोन Neon Spark कलर ऑप्शन के साथ 13 अक्टूबर को होगा लॉन्च, ऐसे हैं फीचर्स


Vivo V21 5G smartphone with Neon Spark color option will be launched: स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपने लेटेस्ट फोन को Vivo V21 5G को नए कलर में पेश करने का ऐलान किया था. वहीं अब इसकी लॉन्चिंग डेट भी कंफर्म हो गई है. ये स्मार्टफोन 13 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. Neon Spark कलर वेरिएंट में आने वाले इस स्मार्टफोन में कलर के अलावा कोई दूसरे बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. अभी ये स्मार्टफोन डस्क ब्लू, सनसेट डेजल और आर्टिक व्हाइट कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. आइए जानते हैं स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में.

इतनी है कीमत  
Vivo V21 5G के 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये तय की गई है. वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 32,990 रुपये रखी गई है. माना जा रहा है कि कंपनी अपने नए कलर वेरिएंट को भी इतनी ही कीमत के आस-पास लॉन्च कर सकती है. 

स्पेसिफिकेशंस
Vivo V21 5G में एक 6.44 इंच की फुल एचडी+ AMOLED एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2404 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा. इसमें 500 nits का पीक ब्राइटनेस है. फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर से लैस है. एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

शानदार है कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo V21 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. साथ ही एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

4,000mAh की है बैटरी
पावर के लिए Vivo V21 5G स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन आधे घंटे में 60 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज हो जाएगा. फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

ये भी पढ़ें

Amazon Navratri Sale: सिर्फ 500 रुपये में खरीद लीजिये हर दिन रसोई में काम आने वाले सामान जिनका इस्तेमान लाइफ को बना देगा एकदम आसान

Tips: WhatsApp Status देखने के बाद भी सामने वाले को नहीं चल पाएगा पता, बस करना होगा ये काम

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular