Vivo Pad के स्पेसिफिकेशंस
मॉडल नंबर PA217 के साथ एक Vivo डिवाइस को गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट किया गया, जिसे सबसे पहले MySmartPrice ने देखा था और इसे Vivo Pad माना जा रहा है। यहां पता चलता है कि आगामी टैबलेट Qualcomm Snapdragon 870 SoC पर बेस्ड हो सकता है। इसमें 8GB RAM के साथ एक Adreno 650 GPU को शामिल किया जा सकता है। लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 3.19GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड के साथ हाई-परफॉरमेंस कोर मिलेगा। इसमें 3 कोर 2.42GHz और 4 कोर्स 1.8GHz पर रन करेंगे। Vivo Pad ने कथित तौर पर सिंगल-कोर टेस्टिंग में 1,027 प्वाइंट और गीकबेंच पर मल्टी-कोर टेस्टिंग में 3,382 प्वाइंट प्राप्त किए हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 11 पर काम कर सकता है।
Vivo V80 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस
मॉडल नंबर V2145 के साथ एक और गीकबेंच लिस्टिंग को सबसे पहले MySmartPrice ने देखा था, इसे Vivo V80 Pro+ माना जा रहा है। चिपसेट को कोडनेम taro के साथ लिस्टिंग किया गया है जो कि Snapdragon 8 Gen 1 SoC से संबंधित है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ Adreno 730 GPU से लैस हो सकता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB RAM मिल सकती है।
SoC की बात करें तो लिस्टिंग के अनुसार इसमें 3Ghz की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड के साथ हाई-परफॉरमेंस कोर मिलेगा। इसमें 3 कोर 2.5GHz और 4 कोर 1.79GHz पर रन करेंगे। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Vivo X80 Pro+ एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड हो सकता है। Vivo के इस स्मार्टफोन ने कथित तौर पर सिंगल-कोर टेस्टिंग में 1,209 प्वाइंट और गीकबेंच पर मल्टी-कोर टेस्टिंग में 3,330 प्वाइंट हासिल किए हैं।
Vivo ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि Vivo Pad चीन में 11 अप्रैल को लॉन्च होगा। वहीं Vivo X80 सीरीज में Vivo X80, Vivo X80 Pro और Vivo X80 Pro+ शामिल हैं जो कि इसी महीने पेश किए जा सकते हैं।