Saturday, February 12, 2022
HomeगैजेटVivo Pad में मिलेगा मेटल बॉडी डिजाइन! ये होंगे फीचर्स

Vivo Pad में मिलेगा मेटल बॉडी डिजाइन! ये होंगे फीचर्स


Vivo कंपनी स्मार्टफोन के बाद जल्द ही टैबलेट कैटेगरी में धमाकेदार एंट्री मारने की तैयारी में है। कंपनी के पहले टैबलेट का नाम Vivo Pad हो सकता है। इस टैबलेट से जुड़े स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले ऑनलाइन लीक हो चुकी है। वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट में इसके बॉडी डिज़ाइन और एक्सट्रा फीचर्स की जानकारी प्राप्त हुई है। लीक के मुताबिक, इस वीवो पैड में HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट प्राप्त होगा। इसके अलावा, यह टैबलेट मैटल बॉडी डिज़ाइन के साथ दस्तक देगा। साथ ही कहा जा रहा है कि इस टैबलेट में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं होगा।

Gizmochina की रिपोर्ट में टिप्सटर Digital Chat Station का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Vivo Pad में फुल मेटल बॉडी डिज़ाइन मिलेगा। इसके अलावा, रिपोर्ट में बताया गया है कि इस टैबलेट में फिंगरप्रिंट सेंसर की कमी खल सकती है। हो सकता है कि कंपनी इसकी जगह फेस अनलॉक सिस्टम को फीचर कर दे। टैब के टॉप पर दो स्पीकर स्थित हो सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रिपोर्ट के अनुसार इस टैबलेट के डिस्प्ले में HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट प्राप्त होगा। साथ ही टैब के साथ मैच कीबोर्ड और स्टायलस पेन एक्सेसरीज़ भी आ सकती है।

इसके अलावा, टैब के अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले ही लीक की जा चुकी है। कथित रूप से वीवो पैड में 11 इंच का (2560 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा, यह टैब स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा।

लीक के अनुसार इस टैब में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा। टैब की बैटरी 8,040mAh की होगी, इसके साथ 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular