टिप्स्टर Sam (@Shadow_Leak) ने ट्विटर पर Vivo NEX 5 के ऑफिशिअल रेंडर (Vivo Nex 5 Official Render) जैसा दिखने वाला पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में स्मार्टफोन का व्हाइट कलर वेरिएंट दिखाया गया है। फोटो में डिस्प्ले पंच होल के साथ दिखाई पड़ती है और यह एक कर्व्ड डिस्प्ले नजर आती है। डिस्प्ले में कर्व चारों तरफ दिए गए हैं। Vivo Nex 5 के इस पोस्टर में यह काफी आकर्षक नजर आता है जो कि एक बड़े डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च हो सकता है।
टिप्स्टर के माध्यम से सामने आए इस पोस्टर में फोन के कैमरा डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चलता है। वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Zeiss लेंस का इस्तेमाल किया गया है। लीक हुए पोस्टर के अनुसार, क्वाड कैमरा मॉड्यूल में हमें फोन के अंदर 50MP का Samsung GN1 सेंसर देखने को मिल सकता है।
Vivo NEX 5 के स्पेसिफिकेशन्स हाल ही में लीक हुए हैं जो संकेत देते हैं कि इसमें 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन क्यूएचडी होगा और यह एक एमोलेड पैनल होगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC देखने को मिल सकता है और 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है जिसमें वायरलेस चार्जिंग फीचर भी देखने को मिल सकता है। इसके स्टोरेज कन्फिग्रेशन के बारे में कहा जा रहा है कि फोन में 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के अलावा एक तीसरा कन्फिग्रेशन 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज भी दिया जा सकता है। यह ग्रे, नाइट ब्लैक, ब्लू शेड और व्हाइट कलर वेरिएंट्स में आ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।