Tuesday, November 16, 2021
HomeगैजेटVivo लाया 5000mAh बैटरी वाला बजट 4G स्मार्टफोन, मिलेगा डुअल कैमरा सेटअप...

Vivo लाया 5000mAh बैटरी वाला बजट 4G स्मार्टफोन, मिलेगा डुअल कैमरा सेटअप और खास डिस्प्ले


वीवो (Vivo) ने आखिरकार अपना बजट सेगमेंट वाला स्मार्टफोन वीवो Y15A (Vivo Y15A) लॉन्च कर दिया है. इस फोन को फिलहाल फिलिपींस में पेश किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि वीवो ने हाल ही में वीवो Y15s (2021) वेरिएंट को सिंगापुर और इंडोनेशिया में पेश किया है. बात करें वीवो Y15A की तो इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच, मीडियाटेक डिस्प्ले, बड़ी 5000mAh बैटरी और डुअल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है. आइए जानते कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस.

वीवो Y15A में 6.51 इंच का IPS HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 700×1600 पिक्सल और 20:9 एसपेक्ट रेशियो है. फोन में वॉटरड्रॉप नॉच भी है, जिसपर सेल्फी कैमरे की भी जगह दी गई है. वीवो Y15A में मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट है, जो कि 4GB+64GB स्टोरेज के साथ आती है.

(ये भी पढ़ें- Android यूज़र्स आज ही अपनाएं ये 4 Tips, सुपर फास्ट तरीके से चार्ज हो जाएगा आपका स्मार्टफोन, जानें तरीका)

कैमरे के तौर पर वीवो Y15A में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है, और ये LED फ्लैश के साथ आता है. फोन का रियर कैमरा टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद है. वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन को वॉटरग्रीन और मिस्टिक ब्लू कलर में पेश किया गया है.

(ये भी पढ़ें-WhatsApp यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी! आ रहे हैं 8 दमदार फीचर्स, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज़)

कनेक्टिविटी के लिए Y15A में डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, microSD, साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक micro USB slot, और एक 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है.  आखिर में कीमत की बात करें तो इस फोन को फिलिपींस मार्केट में PHP 7,999 (करीब 11,895 रुपये) रखी गई है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular