Virat Kohli की कप्तानी में पूरी तरह फ्लॉप हुआ ये खिलाड़ी, कभी MS Dhoni ने बनाया था स्टार
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की गिनती दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में होती है. धोनी ने भारत को दो बार विश्व विजेता बनाया था. धोनी की ही कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में अपना नाम बना लिया. लेकिन धोनी की कप्तानी में चमके बहुत से क्रिकेटरों के करियर पर विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी ने एक ब्रेक लगा दिया.
सीमित ओवर में खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं. फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में दुनिया का कोई भी गेंदबाज अश्विन के आस-पास भी नहीं है. लेकिन जब बात सीमित ओवर क्रिकेट की आती है तो बहुत से लोगों को ये भी याद नहीं होगा कि अश्विन आखिरी बार टीम में खेले कब थे. आपको बता दें कि अश्विन ने आखिरी बार भारत की ओर से कोई सीमित ओवर मैच 2017 में खेला था. टीम में जिस तरह हर एक जगह को लेकर खिलाड़ियों के बीच टक्कर है उससे ऐसा लगता नहीं कि अश्विन को दोबारा सीमित ओवर क्रिकेट में देखा जाएगा.
धोनी की कप्तानी में स्टार थे अश्विन
रविचंद्रन अश्विन का करियर बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ही थे. धोनी ने अश्विन को पहले अपनी आईपीएल टीम सीएसके में लगातार मौके दिए. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में भी एंट्री दिला दी. अश्विन ने धोनी की कप्तानी में हर एक फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया था. अश्विन ने माही की अगुआई में कुल 78 वनडे मैचों में 105 और 42 टी-20 मैचों में 49 विकेट झटके थे. लेकिन कोहली की कप्तानी में आते ही अश्विन के सीमित ओवर क्रिकेट पर मानो ग्रहण लग गया हो.
ये खिलाड़ी हैं कोहली की पसंद
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अश्विन कप्तान कोहली की टेस्ट टीम के मुख्य हथियार हैं और उन्होंने टीम इंडिया को बड़े-बड़े मैचों में जीत भी दिलाई है. लेकिन वनडे और टी20 टीम में कोहली अश्विन को अपनी टीम में जगह देना पसंद नहीं करते. कोहली अश्विन की जगह युवा स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को अपनी टीम में रखना पसंद करते हैं.