Monday, December 13, 2021
HomeखेलVijay Hazare Trophy: एक ही दिन, 4 मैचों में बन गए करीब...

Vijay Hazare Trophy: एक ही दिन, 4 मैचों में बन गए करीब 2500 रन, एक टीम तो 326 रन बनाकर भी हार गई


नई दिल्ली. भारत में फिलहाल घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का आयोजन किया जा रहा है. इस वनडे टूर्नामेंट में रविवार का दिन भी खास रहा जब 4 मैचों में 2500 के करीब रन बन गए. दिलचस्प रहा कि चंडीगढ़ के खिलाफ मुकाबले में मध्यप्रदेश ने 331 रन बनाए. इसके जवाब में चंडीगढ़ की टीम ने 326 रन बना लिए थे लेकिन राजकोट में खेले गए इस ग्रुप-डी मैच में लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई.

विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में आंंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 614 रन बने. मुंबई में खेले गए ग्रुप-ए के इस मैच में आंध्र प्रदेश ने 4 विकेट पर 322 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल प्रदेश की टीम 292 रन पर ऑलआउट हो गई. आंध्रा के कप्तान श्रीकर भरत ने 161 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 109 गेंदों की अपनी शानदार पारी में 16 चौके और 8 छक्के जड़े.

इसे भी देखें, हार्दिक पंड्या के बाद बड़े भाई क्रुणाल पंड्या भी फेल, आईपीएल 2022 की राह हुई और मुश्किल

गुजरात और विदर्भ के बीच ग्रुप-ए का मुकाबला खेला गया जिसमें कुल 680 रन बने. गुजरात ने सौरव चौहान (141) और हेत पटेल (109*) के शानदार शतकों की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट पर 363 रन बनाए. इसके बाद विदर्भ टीम 317 रन बना पाई और 46 रन से मुकाबला हार गई. विदर्भ के गणेश सतीश ने 110 रन की पारी खेली. वहीं, बंगाल और मुंबई के बीच ग्रुप-बी के मैच में कुल 541 रन बने. बंगाल ने 7 विकेट पर 318 रन बनाए जिसके बाद मुंबई टीम 8 विकेट पर 223 रन बना पाई. यह मैच वर्षा बाधित रहा जिसमें मुंबई को 41 ओवर में जीत के लिए 291 रन का लक्ष्य मिला था.

मध्यप्रदेश और चंडीगढ़ के बीच राजकोट में ग्रुप-डी का मुकाबला खेला गया जिसमें कुल 657 रन बने. इस मैच में मध्यप्रदेश ने 9 विकेट खोकर 331 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर ने 113 गेंदों पर 8 चौके और 10 छक्के लगाते हुए 151 रन बनाए. चंडीगढ़ ने कप्तान मनन वोहरा (105) और अंकित कौशिक (111) के शतकों की बदौलत 8 विकेट पर 326 रन बना लिए थे लेकिन लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई.

Tags: Cricket news, Indian cricket, Vijay hazare trophy, Vijay hazare trophy 2021





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular