Monday, April 11, 2022
HomeखेलVideo: राहुल ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, भुवी के नाम दर्ज शर्मनाक रिकॉर्ड;...

Video: राहुल ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, भुवी के नाम दर्ज शर्मनाक रिकॉर्ड; GT vs SRH


Image Source : ट्विटर
राहुल त्रिपाठी (कैच लेते हुए), भुवनेश्वर कुमार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का 21वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में जारी इस मैच के पहले तीन ओवर में ही काफी कुछ देखने को मिला। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में 17 रन दिए (एक लेग बाय) फिर उसके बाद पारी के तीसरे ओवर में उनकी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने हैरतअंगेज कैच पकड़कर शुभमन गिल को वापस पवेलियन भेजा।

शुभमन गिल ने 9 गेंदों पर 7 रन बनाए और भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। लेकिन इस विकेट में गेंदबाज भुवी से ज्यादा श्रेय जाता है फील्डर राहुल त्रिपाठी को जिन्होंने अपनी बाईं ओर डाइव लगाकर कवर्स पर शानदार एक हाथ से कैच पकड़ा। उनका यह कैच अभी तक का कैच ऑफ द टूर्नामेंट भी कहा जा सकता है। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में 17 रन लुटाने के बाद दूसरे ओवर में हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई।

देखिए राहुल त्रिपाठी के कैच का वीडियो

भुवी के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

भुवनेश्वर कुमार ने पारी के पहले ओवर में 17 रन दिए और उनके खाते में 16 रन जुड़े एक लेग बाय के कारण। उनका यह ओवर आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद के किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे महंगा ओपनिंग ओवर था। हालांकि भुवी अक्सर अपनी इकॉनमी के लिए जाने जाते हैं टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल दोनों में उनकी इकॉनमी करीब 7 की है। लेकिन यहां पहले ओवर में 17 रन देने के कारण उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

SRH vs GT Live Score, IPL 2022: SRH के सामने गुजरात टाइटन्स को रोकने की मुश्किल चुनौती

आपको बता दें कि लीग के 21वें मैच में सनराइजर्स के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह लगातार 21वां ऐसा मौका है कि टॉस जीतने वाली टीम ने गेंदबाजी चुनी है। अब तक लीग के सभी मुकाबलों में ऐसा ही देखने को मिला है। इस मैच में दोनों टीमें बिना किसी बदलाव के उतरी हैं। दोनों ही टीमों का यह चौथा मैच है। हैदराबाद तीन में दो मैच हारकर आई है और गुजरात अभी तक अजेय है।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular