भारतीय टीम का टी-20 विश्व कप 2021 का अभियान वैसा नहीं रहा जैसा उन्होंने चाहा था लेकिन उन्होंने इस अभियान का अंत स्टाइल में किया। उन्होंने नामीबिया को सोमवार को दुबई में 9 विकेट से हराया। ये रवि शास्त्री का बतौर मुख्य कोच आखिरी मुकाबला था। उन्होंने इस मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में आखिरी बार मनोबल बढ़ाने वाली स्पीच दी। उन्होंने सभी की तारीफ की और कहा कि टीम उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरी है और विराट कोहली के नेतृत्व वाली ये टीम हमेशा सबसे मजबूत टीमों में गिनी जाएगी।
शास्त्री ने कहा, “जिस तरह से आप लोग खेलते हो, हमेशा की तरह आप हमारी उम्मीदों पर खरे उतरते हो। पिछले कुछ सालों में, आप दुनिया घूमे, हर प्रारूप खेले और सभी को हराया, ये आपको सबसे महान टीम बनाता है। महान भारतीय टीम, सुनो मेरी बात। ये टीम महान टीमों में गिनी जाएगी जिन्होंने लगातार 5-6 सालों तक हर प्रारूप में राज किया, इसका सबूत नतीजे हैं।”
रवि शास्त्री ने आगे कहा, “हां, ये टूर्नामेंट हमारा अच्छा नहीं रहा। हम एक या दो आईसीसी ट्रॉफी जीत सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन यही खेल है, आपको दूसरा मौका मिलेगा। आप और समझदार बनेंगे, आपको और अनुभव मिलेगा जब मौके आएंगे।”
इन 4 कारणों से पाकिस्तान गंवा सकता है T20 World Cup 2021 जीतने का मौका
गौरतलब है कि भारतीय टीम अभियान खत्म हो गया। अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है। राहुल द्रविड़ अब टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका अदा करेंगे। इसके अलावा टी-20 अतंरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर सकते हैं।