Tuesday, December 14, 2021
HomeखेलVIDEO: बिग बैश लीग में चला आंद्रे रसेल का बल्ला, 5 छक्के...

VIDEO: बिग बैश लीग में चला आंद्रे रसेल का बल्ला, 5 छक्के लगाकर खेली तूफानी पारी


Image Source : TWITTER/@CRICKETCOMAU
Big Bash League 2021-22 Sydney Thunder vs Melbourne Stars andre russell stormy inning videos

Highlights

  • मेलबर्न स्टार्स ने बिग बैश लीग के 10वें मुकाबले में सिडनी थंडर को 6 विकेट से हराया।
  • इस दौरान आंद्रे रसेल ने 43 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।
  • रसेल के अलावा कप्तान मैक्सवेल ने भी 25 गेंदों पर 40 रन बनाए।

Big Bash League 2021-22, Sydney Thunder vs Melbourne Stars, 10th Match: बिग बैश लीग 2021-22 का 10वां मुकाबला सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले को मेलबर्न ने आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के दम पर 6 विकेट से जीता। सिडनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे। इस स्कोर को मेलबर्न स्टार्स ने 17 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। मैच के हीरो आंद्रे रसेल रहें जिन्होंने 22 गेंदों पर 43 रन की नाबाद पारी खेली। रसेल ने इस दौरान एक चौका और 5 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। उनको इस पारी के दम पर मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

हार्दिक पांड्या को चोट को लेकर शोएब अख्तर ने पहले ही दे दी थी चेतावनी

आंद्रे रसेल के अलावा मेलबर्न के लिए कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने 25 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। मैक्सवेल ने अपनी इस पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए। 

रोहित शर्मा ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, बीसीसीआई ने शेयर की वीडियो

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी की टीम के लिए ऐलेक्स रॉस ने 49 गेंदों पर 77 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 24 रन पर उन्होंने अपने दो विकेट खो दिए थे। इसके बाद स्टॉयनिस, मैक्सवेल और रसेल की पारियों ने टीम को टूर्नामेंट की दूसरी जीत दिलाई। इस जीत के साथ मैक्सवेल की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular