नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2022) में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में शुक्रवार को मैच में अपने पहले ही ओवर में कोलकाता को सफलता दिलाई. हैदराबाद के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने उनकी गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बोल्ड होकर पवेलियन लौटना पड़ा. सोशल मीडिया पर कमिंस की इस गेंद की काफी तारीफ भी हुई.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए जिससे हैदराबाद को जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य मिला. कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए जबकि आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर 49 रन की नाबाद पारी खेली. कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 28 रन का योगदान दिया.
यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड
176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैदराबाद को पहला झटका पैट कमिंस ने अपने पहले ही ओवर में दिया. श्रेयस ने पारी के दूसरे ओवर के लिए कमिंस को गेंद थमाई. कमिंस ने 138 किमी प्रतिघंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से अपनी चौथी गेंद फेंकी. अभिषेक ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे स्टंप्स पर लगी और गिल्ली उखड़ गई. अभिषेक शर्मा सिर्फ 3 रन बना पाए और हैदराबाद टीम के पहले विकेट के तौर पर आउट हुए.
Well pat@patcummins30 @KKRiders #KKR #KKIS #kkradmin pic.twitter.com/xCuYbow8Ce
— Mr. Unique (@Ariz_khan_zsk) April 15, 2022
पैट कमिंस ने इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ पुणे में खेले गए मैच में ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी कमाल का खेल दिखाया और नाबाद अर्धशतक जड़ा. उन्होंने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भी 8 विकेट लिए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Indian premier league, IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Pat cummins, SRH vs KKR