Highlights
- टाइगर 3 की शूटिंग दिल्ली में एक हफ्ते तक चली
- सलमान, कैटरीना और इमरान दिखे एकसाथ
- दिल्ली के कई हिस्सों में की गई है शूटिंग
Tiger 3 Shoot: फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर खुशखबरी सुनने को मिल रही है। इस फिल्म के स्टार कास्ट सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी एक साथ नजर आए हैं। तीनों एक्टर्स के साथ दिखने पर ‘टाइगर 3’ की शूटिंग शुरू होने की बात कही जा रही है। हालांकि, इस फिल्म का इंतजार फैंस को लंबे समय से है।
शनिवार को सलमान खान एयरपोर्ट पर दिखाई दिए। सलमान रिप्ड जींस और टी-शर्ट पहने दिखे। साथ ही काले रंग की कैप पहने नजर आए। उनका लुक काफी दमदार लग रहा है। फैंस उनके लुक को लेकर कमेंट भी कर रहे हैं।
वहीं कैटरीना कैफ पिंक कलर की ड्रेस में नजर आईं। गुलाबी कलर की जंपसूट में दिखाई दीं। ये ड्रेस उनपर काफी जंच रही हैं। साथ ही उनके साथ इमरान हाशमी दिखें। इमरान ब्लू कलर की जैकेट और जींस पहने दिखे। एयरपोर्ट पर इमरान और कैटरीना गले मिलते दिखे।
इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही हैं। यूजर्स लिख रहे हैं कि टाइगर 3 के लिए ऑफिशियल घोषणा का और इंतजार नहीं कर सकते। साथ ही तीनों स्टार्स को देखकर काफी खुश दिख रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग दिल्ली में करीब 7-8 दिनों चली है। नोएडा के गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के साथ-साथ कनॉट प्लेस के कुछ हिस्सों को भी कवर किया जाएगा। हालांकि, इसको लेकर आधिकारिक रूप से अभी घोषणा होनी बाकि है। कई मीडिया रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में शूटिंग खत्म होने के बाद तीनों एक्टर मुंबई लौट आए हैं।