Thursday, March 3, 2022
Homeटेक्नोलॉजीVi के 100 रुपये से सस्ते 4G डेटा वाउचर्स, सबसे सस्ता ₹19...

Vi के 100 रुपये से सस्ते 4G डेटा वाउचर्स, सबसे सस्ता ₹19 का, 9GB तक मिलेगा डेटा


देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Vodafone idea अपनी ग्राहकों को कई तरह के रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. एक्स्ट्रा डेटा की चाहत रखने वाले ग्राहक कंपनी के सस्ते 4G डेटा वाउचर (4G Data Voucher) का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां हम आपको कंपनी के ₹100 से सस्ते वाउचर्स के बारे में बता रहे हैं. इनकी कीमत ₹19 से शुरू होकर ₹98 तक जाती है और 1 दिन से 28 दिनों तक की वैलिडिटी मिलती है. 

1. वोडाफोन-आइडिया का सबसे सस्ता 4G डेटा वाउचर ₹19 का है. इसमें ग्राहकों को 24 घंटे की वैलिडिटी के साथ सिर्फ 1 जीबी डेटा दिया जाता है. इस डेटा का इस्तेमाल आप वैलिडिटी के दौरान कभी भी कर सकते हैं. 

2. वोडाफोन-आइडिया का दूसरा 4G डेटा वाउचर ₹48 का है. इसमें ग्राहकों को 21 दिन के लिए कुल 2GB डेटा दिया जाता है. इस डेटा का इस्तेमाल आप वैलिडिटी के दौरान कभी भी कर सकते हैं. 

3. 58 रुपये के 4G डेटा वाउचर की खास बात है कि यह लगभग एक महीना के लिए वैलिड रहता है. इसमें आपको 28 दिनों के लिए 3GB डेटा दिया जाता है. इस डेटा का इस्तेमाल आप वैलिडिटी के दौरान कभी भी कर सकते हैं. 

4. लिस्ट का चौथा और आखिरी 4G डेटा वाउचर ₹98 का है. इस प्लान में भले ही आपको 21 दिन की कम वैलिडिटी मिलती हो लेकिन डेटा 9GB दिया जाता है. इस डेटा का इस्तेमाल आप वैलिडिटी के दौरान कभी भी कर सकते हैं. 

Reliance Jio के 4G डेटा वाउचर
रिलायंस जियो कुल चार 4G डेटा वाउचर ऑफर करती है, जिनकी कीमत 15 रुपये, 25 रुपये, 61 रुपये और 121 रुपये है. इन प्लान में क्रमशः 1GB, 2GB, 6GB और 12GB डेटा दिया जाता है. खास बात है कि जियो के सभी डेटा वाउचर की वैलिडिटी आपके एक्टिव प्लान पर निर्भर करती है.

यह भी पढ़ें: 100Mbps वाला ब्रॉडबैंड प्लान, Jio-Airtel-BSNL में से किसका बेस्ट, कीमत ₹699 से शुरू

यह भी पढ़ें: टोल टैक्स बचा देगी Google Maps की यह ट्रिक, यूज करके आप भी कहेंगे- वाह



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular