TelecomTalk द्वारा इस अपडेट की जानकारी सबसे पहले दी गई थी। Vi कंपनी अपने 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान में डबल डाटा ऑफर के तहत डेली 4 जीबी डाटा प्रदान करती थी। हालांकि, अब इस ऑफर को गुपचुप तरीके से बंद कर दिया गया है, अब इन रीचार्ज में केवल 2 जीबी डाटा ही प्रदान किया जाएगा।
इस अपडेट के साथ-साथ 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमत बढ़कर अब क्रमश: 359 रुपये, 539 रुपये और 839 रुपये हो गई है।
वीआई वेबसाइट पर नए बदलाव के साथ डाटा बेनेफिट को लाइव कर दिया गया है। हालांकि, जब आप थर्ड-पार्टी पोर्टल के जरिए रीचार्ज कराएंगे तब भी आपको नए डेली डाटा लिमिट प्राप्त होगी।
डाटा कम होने के साथ-साथ इन तीनों प्लान की कीमत भी बढ़ गई है। वीआई का मौजूदा 269 रुपये का प्लान अब आपको 329 रुपये में मिलेगा। इस प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी के साथ 4 जीबी डाटा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ प्राप्त होगा।
Vi की तरह Airtel ने भी हाल ही में अपने प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमतों में इज़ाफा किया था।