Vespa का 75th एनिवर्सरी एडिशन भारत में 19 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें क्या है ख़ास


नई दिल्ली. पियाजियो 19 अगस्त को भारतीय बाजार में अपना नया वेस्पा 75th एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस स्कूटर ने जुडी ज्यादा जानकारी अभी सांझा नहीं की है. वेस्पा ७५थ एडिशन के अलावा, कंपनी चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में वेस्पा प्रिमावेरा 150 जैसी अन्य विशेष स्कूटर भी पेश करती है. कंपनी ने 2021 Vespa GTS 75th एनिवर्सरी एडिशन और नए 2021 Vespa Primavera 75th एनिवर्सरी एडिशन को हाल ही में मलेशिया में लॉन्च किया है. आपको बताते हैं भारत में लॉन्च होने वाले 75th एडिशन स्कूटर के बारे में .

कैसा होगा रंग
उम्मीद है कि स्कूटर में एक स्पेशल “जियालो 75वीं” पेंट स्कीम होगी जो ओरिजिनल मॉडल के पेंट थीम पर आधारित होगा. यह बैज, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट मडगार्ड, मफलर और रियर-व्यू मिरर पर क्रोम-प्लेटेड डिटेलिंग के साथ आएगा.

यह भी पढ़ें: Yamaha की गाड़ियों पर मिल रही है बंपर छूट, जानिए पूरा ऑफर

कैसा होगा लुक
देखने में उम्मीद है कि वेस्पा 75th स्कूटर निर्माता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बॉडी पैनल पर “75” नंबर प्रदर्शित करेंगे. इसके साथ ही कंपनी इसके टेल पर एक बड़ा सर्कुलर बैग भी दे सकती है, जैसे की मलेशियाई में लॉन्च हुए स्कूटर में देखा गया है. यह बैग मखमली-मुलायम नुबक लैदर से बना होगा, जिसमें सैडल के जैसा पेंट थीम है. बैग में लगेज रैक पर शोल्डर स्ट्रैप और क्लिप होंगे.

क्या होंगे फीचर्स
वेस्पा 75th एनिवर्सरी एडिशन स्कूटर में एक गोल हेडलाइट के साथ-साथ मिरर, एक फ्लैट-प्रकार की सीट, एक फ्लैट फुटबोर्ड और एक स्टुब्बी एग्जॉस्ट होने की संभावना है. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट के साथ 4.3 इंच का टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी हो सकता है. सेफ्टी के तौर पर 75th एनिवर्सरी एडिशन स्कूटर में एबीएस के साथ आगे और पीछे दोनों टायर्स पर डिस्क ब्रेक मिलने की सम्भावना है.

यह भी पढ़ें: Ola Electric Scooter S1 इंडिया में हुआ लॉन्च, 1 लाख रुपये से कम है कीमत, जानिए फीचर्स

क्या होगी कीमत
वेस्पा 75th एडिशन की कीमत की बात करें तो, इसकी कीमत इसकी स्टैंडर्ड वर्ज़न से ज्यादा होने की उम्मीद है. विशेष रूप से, कंपनी ने पिछले 75 वर्षों में 19 मिलियन स्कूटरों का निर्माण किया है. कंपनी के पोंटीदेरा प्लांट से पेश किया गया 19वें मिलियन स्कूटर में GTS 300 शामिल था.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: