घर की ऊर्जा को कैसे करें संतुलित
– फोटो : google
घर की ऊर्जा को कैसे करें संतुलित
हर कोई ऐसे घर में रहना चाहता है जो की आराम दायक, शांत और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर हो। हमारे घर में सकारात्मक एवं नकरात्मक ऊर्जा दोनों होती है। जब कोई भी ऊर्जा कम या ज्यादा हो जाती है तो घर का संतुलन बिगड़ने लगता है। जिसका प्रभाव घर में रहने वाले लोगों पर भी होता है। यदि घर का वास्तु सही नहीं हो तो वह आपकी निजी ज़न्दगी को तहस नहस कर सकता है। यह समझना बेहद आवश्यक है की आपके घर की ऊर्जा आपके जीवन को बेहद प्रभावित करती है।
अब बात आती है की कैसे करे इस ऊर्जा को संतुलित। इस लेख में आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं इन्हें करने से आप अपने घर की ऊर्जा को संतुलित कर सकते हैं और परिणाम स्वरुप आप अपने घर में काफी तरह के बदलाव पाएंगे और आपके आस पास का वातावरण काफी कोमल, शांत और खुशहाल होजाएगा।
आप जब सुबह अपने घर की सफ़ाई करलें तो उसके बाद आपको बस यह करना है कि एक पान का पत्ता लें और थोड़ा सा जल ले कर उसमे चुटकी भर हल्दी मिला लें। अब आपको बस इतना करना है की उस पान के पत्ते से हल्दी मिले जल को अपने पूरे घर में हर कोने पर छिड़कना हैं जिससे आपके घर में सुख और शांति सदैव रहेगी।
Easy Remedies to Solve Family Problems: घर के कलह, लड़ाई और झगड़ों को सुलझाने के लिए कुछ आसान उपाय
इसके लिये एक उपाय और है, आप गंगाजल लें उसको अपने घर में सफाई करने के बाद रोज छिड़के। इससे आपके घर में जो भी नकारात्मक उर्जायें है वह सब खत्म हो जाएंगी और साथ ही साथ घर के वास्तु दोष से भी छुटकारा प्राप्त होगा।
यदि आपके घर में शंख है तो यह एक अच्छा संकेत है। यदि आपके घर में शंख नही तो घर में शंख ले आएं और उसे रोज बजाये। शंख का हिन्दू धर्म में काफी महत्त्व हैं। कहते है की शंख और घंटी की ध्वनि से घर और हमारे आस पास का वातावरण शुद्ध होता है। साथ साथ नकर्मात्मक उर्जायें भी कम प्रभावी होती हैं। यही नहीं, शंख बजाने से स्वास संबधी रोग समाप्त होते हैं। हृदय और फेफड़े मजबूत होते है। आप भी अपने घर में शंख लाये और उसे दिन में एक बार अवश्य बजाएं। यदि आप अपने घर में शंख किसी कारण वश नहीं ला सकते या फिर स्वास्थ्य सम्बन्धी कारण से नही बजा सकते, तो आप यूट्यूब से शंख की ध्वनि बजाये। ऐसा करने से आपके घर का वास्तु दोष दूर होता है और माता लक्ष्मी की कृपा बानी रहती हैं।
होलिका दहन पर पवित्र अग्नि में कराएं विशेष वस्तु अर्पित, होंगी माँ लक्ष्मी प्रसन्न – 17 मार्च 2022
ज्योतिष विद्या के अनुसार, घर की चीज़ों को सही जगह एवं सही दिशा में रखने से घर का वास्तु दोष हटाया जा सकता है। साथ ही ऐसा करने से आपके परिवार में सभी सदस्यों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। घर में सकारात्मक ऊर्जा होने से घर खुशियों से भरा रहता है और आपके घर के भीतर कलेश और कलह ख़तम हो जाते हैं। किसी भी तरह के वास्तु दोष को दूर करने क लिए ज्योतिष से संपर्क करें और अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा का आवाहन करें।
अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।
अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।