आज के समय में हर किसी को अपने घर को सजाने के शौक होता है परंतु हम कई बार ऐसी तस्वीर ले आते है जो हमारे घर के लिए अच्छी नही होती है या फिर हम कई बार सही दिशा में नही लगाते है तस्वीरों को जिससे हमारे घर में बुरे प्रभाव दिखते है पर हम समझ नही पाते है उस कारण को तो चलिए आज हम आपको बताते है की वास्तु अनुसार कौन सी तस्वीर घर में लगानी चाहिये या नही कौन सी तस्वीर किस दिशा में लगाने से शुभ फल मिलते है।
आप अपने घर में ऐसी तस्वीर लगाएं जो सुख शांति और समृद्धि का प्रतीक हो या प्रदर्शन करती हो। घर में कभी भी ऐसी तस्वीरें नही लगाने चाहिये जिसमे क्रोध, वैराग्य, भयकारी, वीभत्स, दुख की भावनाएं व्यक्त करती हो। घर में जैसी तस्वीर लगी होती है वैसा ही घर का वातावरण होता चला जाता है इसलिये हमेशा सुख-शांति और खुशहाली वाली ही तस्वीरें घर में लगाये।
अक्सर घरों में देखा जाता है लोग अपने घर में युद्ध की तस्वीरें लगा लेते है जैसे कि रामायण या महाभारत के युद्ध की तस्वीर। आज कल देखा देखी में लोगो ने राक्षसों की मूर्ति, तलवार लिए योद्धा की तस्वीर लगाने लगे है परंतु ऐसी तस्वीरें को घर में बिल्कुल नही रखना चाहिये साथ ही ऐसी मूर्ति भी नही लगानी चाहिये जिसमे रोटा हुआ बच्चा, या बंजर धरती हो या अकाल पड़ा हुआ हो ऐसी तस्वीर घर में लगाने से घर में दरिद्रता आती है। साथ ही साथ आपको बता दे घर में ऐसी तस्वीरें भी नही लगानी चाहिये जो ऐतिहासिक और पौराणिक दृश्यों को दर्शाती हो इससे घर में कलह कलेश बढ़ने की संभावना उत्पन्न होती है।
इन चीज़ो को घर के मंदिर में रखने से माँ लक्ष्मी हो जाती है प्रसन
यदि हम बात करे कौन से जानवरों की तस्वीर घर में लगानी चाहिये और कौन से जानवरों की नही तो घर में बंदर, सर्प, गिद्ध, कबूतर, बाघ, कौआ, गरुड़, उल्लू, भालू, सियार, सुअर की तस्वीरें या मूर्ति नही लगानी चाहिये यदि आप घर में किसी जानवर की तस्वीर लगाना चाहते है तो घोड़ा, ऊँट या हिरन ऐसे जानवरों की तस्वीर घर में लगा सकते है। यदि आप किसी पक्षी की तस्वीर लगाना चाहते है तो हंस की तस्वीर लगाये क्योंकि हंस की तस्वीर लगाने से घर में समृद्धि आती है।
हम लोग अकसर ये गलती कर बैठते है घर में जगह जगह भगवान की फ़ोटो लगा देते है बल्कि ऐसा नही करना चाहिये पूरे घर में जगह जगह भगवान की फ़ोटो कभी नही लगानी चाहिये अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों भगवान की ही तो मूर्ति है इससे क्या ही हानि होगी तो आपको बता दे घर में सब जगह भगवान की मूर्ति लगाना शुभ नही होता है बल्कि इससे हानि हने लगती है।
अब बात करते है घर में अपने परिवार के लोगों की तस्वीर किस दिशा में लगाना होता है शुभ परिवार के सदस्यों की तस्वीर लगाने के लिए घर की उत्तर दिशा, पूर्व दिशा, उत्तर-पूर्व दिशा में लगानी चाहिए ऐसा करने से परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बना रहता है और साथ ही साथ घर में खुशियां आती हैं।
इसके अलावा इन दिशाओं में करीबी रिश्तेदारों की तस्वीर भी लगाई जा सकती है, परंतु इसके अलावा किसी भी दिशा में परिवार के सदस्यों की तस्वीर नहीं होनी चाहिए।
यदि आपके घर में कलह क्लेश बहुत ज्यादा होता है, तो पूरे परिवार की एक तस्वीर पूर्व की दिशा में जरूर लगाएं
दुःख, कष्ट, बाधा से मुक्ति व सर्वसुख ऐष्वर्य हेतु अमरनाथ में कराएं रुद्राभिषेक
यदि आपने भी इसमें से कोई ऐसी तस्वीर लगा रखी है जो घर में नही होनी चाहिये तो अभी तुरंत निकल दे और अपने घर को हो रही हानि से बचाये और यदि आपने अपने घर में कोई भी फ़ोटो नही लगा रखी थी तो आप ऐसी फ़ोटो ला सकते है जिससे घर में सुख समृद्धि और खुशहाली बानी रहती है। आपको अपने घर के लिए ऐसी मूर्ति चुन्नी चाहिये जिससे देख कर मन शांत हो और सुख प्रदान करे।
अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।
अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।