व्यापार में पाना चाहते है सफलता, अपनाएं यह वास्तु टिप्स
– फोटो : google
व्यापार में पाना चाहते है सफलता, अपनाएं यह वास्तु टिप्स
व्यापार में उतार चढ़ाव तो लगे ही रहते है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कड़ी मेहनत के बाद भी व्यापार में लाभ नही होता है बल्कि व्यापार ठप पड़ा रहता है। वास्तु दोष भी इसका एक बड़ा कारण माना जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएं जिन्हें करने से आपको व्यापार में लाभ होगा।
हिन्दू धर्म में यंत्रों की पूजा का विशेष महत्व है। यंत्रों की पूजा करने से सकारात्मक परिणाम मिलते है। इनकी पूजा से आर्थिक पक्ष भी मजबूत होता है। यदि आप भी चाहते है कि आपको व्यापार में लाभ हो तो आप व्यापार वृद्धि यंत्र लाये और शुभ मुहूर्त में इसकी स्थापना करें। प्रतिदिन इसकी पूजा करें ऐसा करने से आपको व्यापार में लाभ होगा।
देखिए अपनी कुंडली मुफ़्त में अभी, क्लिक करें यहाँ
श्वेतार्क गणपति और एकाक्षी श्रीफल की स्थापना से भी व्यापार में तरक्की मिलती है। यदि आपके व्यापार में किसी भी प्रकार की समस्या है तो अपने व्यापार स्थल पर श्वेतार्क गणपति और एकाक्षी श्रीफल की स्थापना करें। इसके बाद नियम से पूजा करे और सप्ताह में एक दिन मिठाई का भोग लगाये। उसके बाद उस मिठाई को प्रसाद के रूप में अधिक से अधिक लोगों में वितरित करें।
वास्तु शास्त्र में कछुए को काफी शुभ माना है। आप भी अपने ऑफिस में धातु से बने कछुए को रखे। इससे आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे, धन का लाभ होगा जिससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। आपको जीवन में सफलताएं भी मिलनी आरम्भ हो जायेंगी।
होली पर बुरी नजर उतारने और बचाव के लिए काली पूजा – 17 मार्च 2022
वास्तु शास्त्र के अनुसार कहते है कि बैडरूम में यदि आप अपने व्यापार के मुताबिक चित्र लगाते है तो इसका प्रभाव आपके व्यापार पर पड़ता है। जैसे कि आप खाद्य पदार्थ से जुड़ा व्यापार करते है तो आपको अपने बैडरूम में गाय का चित्र लगना चाहिये। वही यदी आप इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ा व्यापार करते है तो आपको अपने बैडरूम में क्रिस्टल लगाने चाहिये। वही ऐसे लोग जिनका व्यापार दवाइयों से संबंधित है ऐसे लोगो को अपने बैडरूम में सूर्यनारायण भगवान की तस्वीर लगानी चाहिये। ऐसा करने से आपके व्यापार में वृद्धि होगी।
वास्तु शास्त्र के अनुसार धन के देवता कुबेर का स्थान उत्तर दिशा को माना गया है। यदि घर की उत्तर दिशा में दोष होता है तो ऐसे में व्यक्ति की बुद्धि सही से काम नहीं करती है और वह समय पर फैसले नहीं ले पाता है। जो कि मनुष्य की आर्थिक उन्नति में बाधा का कारण बनती है। इसलिये उत्तर दिशा को दोष मुक्त रखने चाहिये। इससे आपकी बुद्धि ठीक रहेगी और व्यापार में भी उन्नति होगी।
अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।
अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।