Highlights
- ऑफिस रिसेप्शन के लिए दक्षिण या पश्चिम दिशा का चुनाव करना चाहिए।
- वहां पर बैठने वाला का मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।
वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए ऑफिस रिसेप्शन की दिशा के बारे में। किसी भी ऑफिस में अंदर जाते समय सबसे पहली नजर ऑफिस के रिसेप्शन पर ही पड़ती है क्योंकि यही वो जगह होती है जो ऑफिस में सबसे पहले बनी होती है।
किसी भी कस्टमर या कलीग की सबसे पहली मुलाकात ऑफिस के रिसेप्शनिस्ट से ही होती है। इसलिए इस जगह का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
रिसेप्शन का निर्माण इस तरह से करवाना चाहिए कि कस्टमर वहां आते ही आपसे इम्प्रेस हो जाए। ऑफिस रिसेप्शन के लिए दक्षिण या पश्चिम दिशा का चुनाव करना चाहिए और वहां पर बैठने वाला का मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। इसके अलावा मैनेजर रूम में मैनेजर को नेऋत्य कोण, यानि दक्षिण-पश्चिम दिशा में उत्तर की ओर मुंह करके बैठना चाहिए।