Vastu tips for study room east and north direction is best for window in study room
Highlights
- सूर्य की रोशनी घर में सकारात्मकता लाती है
- दक्षिण दिशा में बिल्कुल भी न बनवाएं खिड़की
वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए बच्चों के स्टडी रूम में खिड़कियों के बारे में। जानिए कमरे की किस दिशा में खिड़कियां बनवाना ठीक होता है।
घर में नेचुरल लाइट का होना बहुत जरूरी है। नेचुरल लाइट से मेरा मतलब है सूर्य की रोशनी। सूर्य की रोशनी घर में सकारात्मकता लाती है, यानी पॉजिटिविटी को अट्रैक्ट करती है। इसलिए बच्चों के पढ़ाई के कमरे में तो नेचुरल लाइट का होना बहुत ही जरूरी है। ताकि बच्चों का मानसिक विकास हो सके और वे पॉजिटिव एनर्जी से भरे रहें और
इसके लिये जरूरी है कमरे में खिड़की का होना।
खिड़कियां होंगी तभी तो सूरज की रोशनी अन्दर आयेगी। तो किस दिशा में खिड़की बनवाएं कि उचित ऊर्जा आपके बच्चे तक पहुंच सके।
आप बच्चे के स्टडी रूम की पूर्वी या उत्तरी दिशा में खिड़की बनवा सकते हैं। जबकि दक्षिण दिशा में बिल्कुल भी न बनवाएं। पश्चिम दिशा में भी आप खिड़की बनवा सकते हैं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
Vastu Tips: स्टडी टेबल और बुकशेल्फ रखते समय ध्यान रखें ये बातें
Vastu Tips: कभी भी मोमबत्ती, दीपक या माचिस की तीलियां इस तरह न बुझाएं, जानिए वजह
Vastu Tips: घर में कभी भी न लगाएं भगवान शिव की ऐसी तस्वीर, भंग हो जाएगी सुख- शांति
Vastu Tips: घर और ऑफिस में करें इन फर्नीचर का इस्तेमाल, मिलेगा लाभ