Valentine’s Day at Home: वैलेंटाइन वीक का आगाज 7 फरवरी यानी रोज डे से हो गया है. वैसे तो इस पूरे वीक का इंतजार बहुत लोगों को है. लेकिन ज्यादातर लोग 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) सैलिब्रेट करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ कपल्स इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए डेट प्लॉन (Plan) करने से लेकर मूवी देखने तक, क्या कुछ नहीं करना चाह रहे हैं. मगर, कभी कोरोना वायरस के बारे में सोचकर बाहर जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे. तो कभी कम बजट की वजह से प्लॉन कैसिंल करने की सोच रहे हैं. लेकिन इसके लिए आपको अपने मन को मारने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस समस्या का समाधान आसानी से घर (Home) बैठे ही किया जा सकता है.
जी हां, वैलेंटाइन डे पर कम खर्च में घर की रोमांटिक सजावट करके आप न सिर्फ प्यार भरा समा बांध सकते हैं. बल्कि इस दिन को अपने पार्टनर के लिए काफी खास और यादगार भी बना सकते हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, वैलेंटाइन डे पर घर को सजाने और इस दिन को सैलिब्रेट करने के कुछ बेहतरीन टिप्स, जिसके जरिए आप घर पर ही वैलेंटाइन डे को स्पेशल बना सकते हैं.
लाल रंग से घर को बनाएं रोमेंटिक
जहां वैलेंटाइन डे प्यार का त्योहार होता है, वहीं लाल रंग प्यार जाहिर करने का बेमिसाल तरीका है. इसीलिए अगर आप घर पर ही वैलेंटाइन डे मनाने का प्लॉन बना रहे हैं तो लाल रंग को घर की सजावट में जरूर इस्तेमाल करें. इसके लिए आप लाल रंग के फूल खासकर गुलाब के फूलों, दिल के शेप में लाल गुब्बारे और कमरे की दीवारों पर लाल रंग के रिबन लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Valentine’s Day 2022: खास अंदाज में मनाएं वैलेंटाइन डे, सोलमेट के साथ प्लान करें रोमांटिक ट्रिप
लाइट को बनाएं डेकोरेशन का हिस्सा
घर की सजावट में चार चांद लगाने के लिए लाइट्स लगाना बेहद जरूरी है. इसके लिए मोमबत्ती, लैंप या फिर घर में पड़ी खाली बोतलों का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप लाइट्स को खूबसूरती से दीवारों पर लगाने के साथ-साथ लैंप से घर के सभी कोनों को रोशन कर सकते हैं. हालांकि घर की लाइटिंग करते समय सावधानी का खास ख्याल रखें.
मोमबत्ती का करें इस्तेमाल
जहां लाइट्स घर को रोशन करने में मदद करती हैं, वहीं मोमबत्ती वैलेंटाइन डे को रोमेंटिक बनाने का काम करती है. खासकर घर के जिस जगह पर आप वैलेंटाइन डे मनाने वाले हैं वहां मोमबत्ती रखना न भूलें. इसके साथ ही खाने की टेबल पर भी मोमबत्ती लगाकर आप घर में कैंडल लाइट डिनर का मजा ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Valentine’s Day Fashion For Men: वैलेंटाइन डे पर इन आउटफिट्स की मदद से अपनी फीमेल पार्टनर को करें इंप्रेस
घर को बनाएं ख़ुश्बूदार
वैलेंटाइन डे पर खुशबू के बिना घर की सजावट फीकी लगने लगती है. इसलिए घर में अच्छा सा रूम फ्रेशनर स्प्रे करना न भूलें. इसके अलावा आप खुशबू वाली मोमबत्ती का भी इस्तमाल कर सकते हैं. साथ ही अगर आपने सजावट के लिए ताजा फूलों का प्रयोग किया है तो घर खुद-ब-खुद महकने लगेगा.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine Day