Valentine’s Day 2022 Gifts: आगामी 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो रही है. प्यार करने वाले कई जोड़ों को बेहद बेसब्री से वैलेंटाइन वीक का इंतजार होता है ताकि वो अपने साथी से एक बार फिर पूरी शिद्दत के साथ प्यार का इजहार कर पाएं. वैलेंटाइन वीक 7 दिनों तक यानी 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलता है. हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे के दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब (Rose), चॉकलेट (Chocolate), तोहफें और कई सारी चीजें देकर प्यार का इजहार करते हैं. जब हम वैलेंटाइन डे के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में दिल शेप के कैंडल्स, प्यार भरे मैसेज और चॉकलेट्स का ख्याल गिफ्ट्स के तैर पर सबसे पहले आता है. इस बार वैलेंटाइन के मौके पर आप कुछ ऐसे गिफ्ट्स की तलाश जरूर करें जो आपके पार्टनर के साथ साथ आपको भी रिलैक्स फील करा सकें. आइए जानते हैं कौन से हैं वो गिफ्ट्स.
कैंडल्स
कैंडल्स एक शांत माहौल प्रदान करता है. एक अच्छा परिवेश बनाने के लिए सुगंधित कैंडल से अच्छा ऑप्शन कुछ हो ही नहीं सकता. घर के कमरे में चारों तरफ वेनिला या रोज के सुगंध वाला केंडल लगाएं और मन को शांत करें. इसका जादू आपके पार्टनर पर तुरंत चलेगा. सुगंधित कैंडल्स आपको स्ट्रेस व तनाव से भी दूर रखते हैं. इससे रात में अच्छी नींद भी आती है. वैलेंटाइन डे पर ये आपके पार्टनर के लिए एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है.
इसे भी पढ़ेंः Valentine Calendar 2022: जान लें वैलेंटाइन वीक लिस्ट, ऐसे इजहार करें अपना प्यार
परफ्यूम
किसी भी चीज की सुगंध आपको सिर्फ खुश नहीं करती बल्कि आपको एक याद भी देती है. इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के लिए एक खास परफ्यूम का चुनाव जरूर करें. सिट्रस बेस्ड परफ्यूम एनर्जी से भर देता है. वहीं पेपरमिंट फ्लेवर मूड को बूस्ट करने में मदद करता है और स्टेमिना बढ़ाता है.
चॉकलेट्स
अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए आप अपने पार्टनर को गिफ्ट में देने के लिए चॉकलेट्स ले सकते हैं. बड़े होने के बाद भी इस गिफ्ट से कोई कभी भी मुंह नहीं मोड़ता है. खासकर डॉर्क चॉकलेट तो सबको बहुत पसंद होते हैं. ये स्ट्रेस लेवल को कम करने में मदद करते हैं. इसके अलावा चॉकलेट्स खाने से मन भी खुश होता है और आप फील गुड रहते हैं.
मेन्स ब्यूटी प्रोडक्ट्स
आज की इस भगती दौड़ती जिंदगी में सेहत के साथ साथ स्किन का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है. स्किन की केयर न सिर्फ महिलाएं करती हैं बल्कि पुरुष भी इस मामले में काफी सचेत होते हैं. ऐसे में इस वैलेंटाइन आप अपने पार्टनर को मेन्स ब्यूटी प्रोडक्ट्स दे सकती हैं. इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के नियमित इस्तेमाल से स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिलती है.
शोल्डर बैग पैक
पुरुष बाहर ट्रैवल करते समय अपने साथ पानी की बोतल, लंच, फोन, वॉलेट, छतरी और कई तरह के सामान कैरी करते हैं. उनके इस काम को आसान बनाने के लिए आप शोल्डर बैग पैक गिफ्ट कर सकते हैं. ये बाजार में हर तरह के बजट में मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ेंः Valentine Day 2022: कब है वैलेंटाइन डे, जानें क्या है इसे मनाने के पीछे की दिलचस्प कहानी
ट्रिमिंग किट
फैशन के इस दौर में ट्रिमिंग किट एक बेहतर गिफ्ट हो सकता है. आज कल दाढ़ी रखने का ट्रेंड भी ज़ोरों पर है, जिसकी वजह से ये नौजवानों के लिए बेहतर तोहफा हो सकता है. साथ ही बड़े बुज़ुर्गों के लिए भी ये अच्छा गिफ्ट हो सकता है क्योंकि कोरोना के इस दौर में बहुत लोग शेव करवाने के लिए बाहर जाना पसंद नहीं करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine Day, Valentine Day Special, Valentines day