Valentine’s Day 2022: फरवरी का महीना लव बर्ड्स (Love Birds) के लिए बेहद खास और महत्वपूर्ण माना जाता है. वैलेंटाइन वीक में ऐसे कई मौके आते हैं, जिसमें कपल्स अपने प्यार का इजहार करते हैं और अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराते हैं. 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी (14 February) तक मनाए जाने वाला वैलेंटाइन वीक अनेक प्रेमियों की जोड़ी बनाता है. वैलेंटाइन वीक में रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, किस डे और हग डे आता है. इन सातो दिनों में लोग अपने अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लाखों तरीके अपनाते हैं, लेकिन वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के पीछे कई ऐसे तथ्य हैं जिनके बारे में आप अभी तक नहीं जानते. आइए आज की इस कड़ी में आपको बताते हैं वैलेंटाइंस डे के वह रोचक तथ्य जिनसे आप अनजान थे.
संत वैलेंटाइन
वैलेंटाइन डे का नाम संत वैलेंटाइन के नाम पर रखा गया. दरअसल रोम में क्लॉडियस नाम का राजा था. जिसका मानना था कि शादी करने से पुरुषों की शक्ति और बुद्धी खत्म हो जाती है. यही सोच के चलते क्लॉडियस ने अपने राज्य में ये आदेश जारी कर दिया कि उसके राज्य का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी शादी नहीं करेगा. वहीं संत वैलेंटाइन ने क्लॉडियस के इस आदेश का विरोध करते हुए सभी को शादी करने के लिए प्रेरित किया, और अधिकारियों व कर्मचारियों की शादी करवाई. जब क्लॉडियस को इस बात का पता चला तो उसने संत वैलेंटाइन को जेल में डलवा दिया. वहां वैलेंटाइन ने जेलर की नेत्रहीन बेटी को अपनी आंखें निस्वार्थ भाव से दान कर दी और उसने एक खत में लिखा ‘तुम्हारा वैलेंटाइन’. उसके बाद क्लॉडियस ने 14 फरवरी सन 269 को संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ाया गया था. तब से उनकी याद में ये दिन मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें – सर्दियों में सिंपल ब्लाउज़ की जगह साड़ी के साथ पहनें ये चीजें, लगेंगी एकदम स्टाइलिश
14वीं शताब्दी में मिली मान्यता
यह भी कहा जाता है कि रोमांस और प्रेम के लिए 14 फरवरी को 14वीं शताब्दी में मान्यता प्राप्त हुई. प्रेम करने की परंपरा की शुरुआत जेफ्री चौसर के दरबार से हुई. वहीं 18वीं शताब्दी में इंग्लैंड में इसकी शुरुआत हुई जहां प्रेमियों ने फूल, मिठाई और ग्रीटिंग कार्ड भेजकर अपने स्पेशल पर्सन से प्यार का इजहार किया. जिसे वैलेंटाइन के रूप में जाना जाता है.
यह भी पढ़ें – टूटे कांच को साफ करने के आसान तरीके
संत वैलेंटाइन कीज़
यूरोप सहित कई जगहों पर लव बर्ड्स संत वैलेंटाइन कीज़ अपने स्पेशल वन को रोमांटिक प्रतीक चिन्ह के तौर पर उपहार में देते हैं. इसके अलावा वह स्पेशल पर्सन को अपने दिल का ताला खोलने यानि हार्ट अनलॉक करने के लिए एक आमंत्रण के रूप में संत वैलेंटाइन कीज़ देते हैं. साथ ही मान्यता है कि यह बच्चों की मिर्गी को दूर करने के लिए भी दिया जाता है, जिसे संत वैलेंटाइन मैलाडी भी कहा जाता है.
पूर्वी रूढ़िवादी चर्च के कई हिस्सों में 6 जुलाई को रोमन प्रेस्बिटेर संट वैलेंटाइन के सम्मान में और 30 जुलाई को संत वैलेंटाइन डे भी मनाया जाता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine Day, Valentine Day Special