Wednesday, April 6, 2022
HomeगैजेटValentine's डे पर आपके पार्टनर को खुश कर देंगे ये शानदार गिफ्ट,...

Valentine’s डे पर आपके पार्टनर को खुश कर देंगे ये शानदार गिफ्ट, 5000 रुपये से भी कम है कीमत


वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) पर सबको अपने पार्टनर को खुश करने का दिल करता है. ऐसे में कई बार हम बहुत कंफ्यूज रहते हैं कि तोहफे में क्या दिया जाए. अगर आप भी कंफ्यूज़ हैं कि अपने पार्टनर को क्या दिया जाए तो हम आपका काम आसान कर देते हैं. मौजूदा समय में स्मार्ट वॉच, फिटबैंड, फायर टीवी स्टिक, एयरपॉड्स, इयरबड्स, जैसे गैजेट एसेसरीज़ का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. अगर आप भी इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर को कोई गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं 5,000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट गैजेट ऑप्शन के बारे में…

OnePlus Smart Band: 
वनप्लस स्मार्ट बैंड एक किफायती गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है. ये डुअल कलर स्ट्रैप के साथ आता है, जिसे यूज़र आप आसानी से स्विच कर सकते हैं. ये स्लीप मॉनिटर कर सकता है, साथ ही ये ब्लड ऑक्सिजन लेवल भी बता सकता है. अमेज़न पर ये 1,699 रुपये का मिल रहा है.

Mi Smart Band 6
Mi स्मार्ट बैंड 6 शियोमी के फिटनेस बैंड सेगमेंट लेटेस्ट डिवाइस है. ये 1.56-इंच AMOLED टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है. फिटनेस बैंड के साथ, यूज़र्स अपने ब्लड ऑक्सीजन के स्तर और हृदय गति को ट्रैक कर सकते हैं. इसकी 5ATM वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग को देखते हुए आप इसे स्विमिंग के लिए भी ले जा सकते हैं. अमेज़न पर ये 3,499 रुपये का मिल रहा है.

SilverX M5 Smart Band
सिल्वरएक्स M5 फिटनेस बैंड 1.1-इंच AMOLED टच डिस्प्ले के साथ आता है और 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस-देता है, जो इसे स्विमिंग के लिए उपयुक्त बनाता है. यह तनाव की निगरानी करने और तनाव के स्तर को कम करता है. यूजर इस बैंड का इस्तेमाल करके अपने फोन, कैमरा शटर और कॉल पर ऑडियो ट्रैक को कंट्रोल कर सकते हैं. अमेज़न पर ये 749 रुपये का मिल रहा है.

boAt Xtend Smartwatch
आप में से जो लोग बजट के तहत स्मार्टवॉच गिफ्ट में देना चाहते हैं, तो उनके लिए boAt का ये ऑप्शन आपके लिए अच्छा हो सकता है. ये बिल्ट-इन अलेक्सा वॉयस असिस्टेंट के साथ आता है. इसमें एक बड़ा 1.69-इंच वर्ग एलसीडी डिस्प्ले है जो आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए आपकी हृदय गति और SPO2 पर नज़र रखता है.अमेज़न पर ये 2,999 रुपये का मिल रहा है.

Noise ColorFit Pulse Smartwatch
यूज़र जब भी अपनी शारीरिक गतिविधियों के लिए बाहर जाएंगे तो वह 8 खेल मोड में से चुन सकेंगे. ये आपके हेल्थ मैट्रिक को बेहतर ढंग से समझने में आपकी मदद करने के लिए हृदय गति और SpO2 मॉनिटर का ट्रैक रखता है.

Tags: Portable gadgets, Tech news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular