वैशाख के महीने में यह देवता होते है बहुत जल्द प्रसन्न
– फोटो : google
वैशाख के महीने में यह देवता होते है बहुत जल्द प्रसन्न
17 अप्रैल हिन्दू नववर्ष का दूसरा महीना वैशाख आरम्भ हो चुका है। यह महीना 16 मई तक चलेगा। यह महीना भगवान विष्णु, परशुराम और महादेव की पूजा के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। साथ ही इस महीने गंगा या सरोवर स्नान का भी काफी महत्व माना गया है। इस महीने में धन प्राप्ति और पुण्य प्राप्ति के भी तमाम अवसर आते है। आज हम आपको बताएंगे कि इस महीने कौन कौन से व्रत और त्योहार पड़ रहे है। साथ ही यह भी बतायेंगे की इस महीने कौन कौन से देवता अपने भक्तों से बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते है।
17 अप्रैल रविवार के दिन से वैशाख महीने की शुरुआत हुई थी।
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
19 अप्रैल मंगलवार के दिन संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा और 23 अप्रैल दिन शनिवार को कालाष्टमी व्रत है।
वैशाख माह की प्रथम एकादशी जिसे वरुथिनी एकादशी भी कहते हैं वह 26 अप्रैल मंगलवार के दिन मनाई जाएगी। वहीं 28 अप्रैल दिन गुरुवार को गुरु प्रदोष व्रत रखा जाएगा।
हर माह शिवरात्रि पड़ती है जिससे मासिक शिवरात्रि कहते हैं और वैशाख माह की मासिक शिवरात्रि 29 अप्रैल दिन शुक्रवार के दिन हैं।
वैशाख माह की अमावस्या के दिन शनि जयंती मनाई जाती है और इस बार शनि जयंती शनिवार के दिन 30 अप्रैल को पड़ रही है।
वैशाख के महीने में ही साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ रहा है जो कि 1 मई रविवार के दिन हैं।
हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का काफी महत्व है इस दिन परशुराम जयंती भी मनाई जाती है। इस बार अक्षय तृतीया 3 मई मंगलवार के दिन मनाई जाएगी।
10 मई मंगलवार के दिन सीता नवमी का पर्व मनाया जाएगा।
आज ही करें बात देश के जानें – माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल
समुद्र मंथन के दौरान अमृत के लिए देवता और असुर दोनों में ही युद्ध हो रहा था। असुरों से अमृत कलश छीनने के लिए भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण किया था उस दिन एकादशी का दिन था। जब से वैशाख माह में मोहिनी एकादशी मनाई जाती है। इस बार मोहिनी एकादशी गुरुवार के दिन 12 मई को मनाई जाएगी और उसके अगले दिन 13 मई को प्रदोष व्रत रखा जाएगा। फिर 14 मई शनिवार के दिन नृसिंह जयंती मनाई जाएगी और 15 मई के दिन वैशाख पूर्णिमा के साथ वैशाख माह का अंत होगा।
वैशाख का महीना भगवान विष्णु को अतिप्रिय है, यह तो सभी जानते हैं। भगवान विष्णु को इस दौरान माधव नाम से पुकारा जाता है इस कारण वैशाख माह को माधव मास के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि इस माह के दौरान नित्य कम से कम 11 बार ॐ माधवाय नमः मंत्र का जप करने से भगवान विष्णु अपने भक्तों से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। वैशाख का महीना भगवान शिव की पूजा के लिए भी विशेष माना जाता है। मान्यता है कि इस माह में भगवान शिव बहुत जल्द प्रसन्न होकर अपने भक्तों को मनचाहा वरदान देते हैं।
अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।
अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।