Sunday, February 27, 2022
Homeभविष्यVaastu Tips for Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किस दिशा...

Vaastu Tips for Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किस दिशा में रखे दवाईयां


वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किस दिशा में रखे दवाईयां
– फोटो : google

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किस दिशा में रखे दवाईयां

स्वस्थ जीवन किसी भी जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण भाग होता है। आपको बता दे दवाइयों को सही दिशा में रखने का भी असर पड़ता है तो आये आज हम इस लेख में जानेंगे घर में किस दिशा में दवाईयां रखनी चाहिये और किस दिशा में भूल कर भी दवाईयां ना रखें। 

ज्यादातर लोग घर में सामान तो सही दिशा में फख लेते है लेकिन छोटी छोटी चीजें भूल जाते है। आज हम आपको स्वस्थ जीवन शैली जीने का तरीका बताते है क्योंकि जीवन का आनंद लेने और आगे बढ़ने के लिए व्यक्ति का स्वस्थ होना बहुत आवश्यक होता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार दवाइयों को किस स्थान पे रखा है उसका भी व्यक्ति के स्वास्थ पर असर गपडता है घर में कुछ ऐसी दिशा भी होती है जिसमे दवाइया रखने से सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है तो वही कुछ दिशा ऐसी भी होती है जिसमे दवाईयां रखने से आप एक स्वस्थ जीवनशैली जी सकते है। इसलिए घर में किस दिशा में दवाई रखी है उसपर जरूर ध्यान देना चाहिये।

जानिए कपूर जलाने का क्या है महत्व और इससे जुड़े सभी उपायों के बारे में ज़रूरी बातें

कुछ लोग अपने घर में रसोई घर में फर्स्ट ऐड बॉक्स रखते है। क्योंकि रसोई घर में जलने और कटने के डर रहता है पर आपको बता दे रसोई घर में कभी भी कोई भी दवाई नही रखनी चाहिए। वस्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने रसोई घर में दवाई रखते है तो आपको स्वास्थ से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

आपको बता दे वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा और उत्तर पूर्व दिशा दवाइयों को रखना उचित माना गया है। यदि आप अपने घर में सही दिशा में दवाईयां रखते है तो मन जाता है कि बीमार व्यक्ति के जल्द स्वस्थ होने की संभावनाएं बढ़ जाती है और रोगों से जल्द ही छुटकारा मिलता है।

 

विवाह संबंधी दोषों को दूर करने के लिए मल्लिकार्जुन में कराएं रुद्राभिषेक

वही यदि आप दक्षिण दिशा में दवाईयां रखते है तो आपको इसके विपरीत परिणाम देखें को मिल सकते है इसलिए अपने घर में कभी भी दक्षिण दिशा में दवाईयां न रखे। यदि आप दक्षिण दिशा में आने घर में दवाईयां रख रहे थे तो तुरंत हटा दे क्योंकि दक्षिण दिशा में दवाई रखने से आपके घर के सदस्य छोटी छोटी बीमारियों में दवाई लेना उचित समझते है।

यदि आप भी अभी तक घर में गलत दिशा में दवाई रख रहे थे तो अभी ठीक करे और अपने परिवार को एक स्वस्थ जीवनशैली दे।

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular