नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म के गानों पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक रील्स बना रहे हैं. ऐसे में उर्फी जावेद (Urfi Javed) भी कहां पीछे रहने वाली थीं. उन्होंने भी फिल्म के गाने Oo Antava पर जमकर डांस किया है. इसका एक वीडियो बनाकर उर्फी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है.
पुष्पा के गाने पर किया डांस
वीडियो में उर्फी (Urfi Javed) साड़ी पहनकर Oo Antava गाने पर डांस करती नजर आती हैं. वह गाने पर सामंथा रूथ प्रभु के स्टेप्स करने की कोशिश करती हैं लेकिन नहीं कर पाती है. वैसे भी उर्फी ने कैप्शन में बताया कि वह अच्छी डांसर नहीं हैं. वह डांस करते-करते हंसने लगती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, इस गाने पर रील पोस्ट करना था. मैं डांसर नहीं हूं. बस यूं ही रैंडम वीडियो बना लिया.
डांस से ज्यादा लुक ने खींचा ध्यान
उर्फी (Urfi Javed) के डांस से ज्यादा उनके लुक ने लोगों का ध्यान खींचा है. उन्होंने मरून कलर की साड़ी पहन रखी है. इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग कलर का ब्लाउज पहना है जिसमें वह बेहद हॉट लग रही हैं. इसके अलावा उन्होंने लुक कम्प्लीट करने के लिए बालों का बन बनाया हुआ है जिसमें वह खूबसूरत दिख रही हैं.
कमर पर टिकी फैंस की नजर
कमेंट सेक्शन में उर्फी (Urfi Javed) के लुक की जमकर तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा, संगमरमर की कमर तो देखो. दूसरे ने कमेंट किया, गॉर्जस. किसी ने कमेंट किया. स्टनिंग लग रही हो. ग्रेट मूव्स. वहीं एक और यूजर ने लिखा, खूबसूरती को प्रेजेंट करने के लिए साड़ी बहुत अच्छा अटायर है. बहुत खूबसूरत और सेक्सी लग रही हो. मालूम हो कि उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने नए लुक से फैंस के होश उड़ाती रहती हैं.
इस शो से है नफरत
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उर्फी बताती हैं कि उन्हें ‘बिग बॉस’ शो से नफरत हैं. वीडियो में उर्फी (Urfi Javed) से मीडिया से बात करती नजर आती हैं. इस दौरान ‘बिग बॉस’ शो को लेकर उनसे कोई सवाल पूछता है जिससे वह भड़क जाती हैं. वह कहती है, बिग बॉस को लेकर कोई भी सवाल नहीं पूछेगा. बिल्कुल भी नहीं. मैं बिग बॉस से नफरत करती हूं. मुझे नहीं बुलाया गया दोबारा तो मैं क्यों उनकी फ्री में पब्लिसिटी करूं.
इसे भी पढ़ें: ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर ट्रोलिंग पर भड़कीं Malaika Arora, दिया ये करारा जवाब
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें