Friday, December 24, 2021
HomeकरियरUPTET 2021 Exam Date: 23 जनवरी 2022 को आयोजित होगा यूपी टीईटी...

UPTET 2021 Exam Date: 23 जनवरी 2022 को आयोजित होगा यूपी टीईटी का एग्जाम


Jobs

oi-Rahul Kumar

|

लखनऊ, 22 दिसंबर: पिछले महीने पेपर लीक होने की वजह से यूपीटीईटी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अपनी जांच चल रही है। पेपर लीक होने के चलते नवंबर में रद्द की गई परीक्षा अब 23 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी। यूपीटीईटी की नई परीक्षा तारीख को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि, एग्जाम रद्द होने के बाद सरकार ने एक महीने में परीक्षा कराने की बात कही थी।

यूपी सरकार की ओर से जारी नॉटिफिकेशन के मुताबिक, 23 जनवरी को होने वाली ये परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 10:00 से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर की होगी परीक्षा। दोपहर 2:30 से 5:00 बजे पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाा होगी। टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

23 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड फिर से जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। पुराने से उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं, सूत्रों के अनुसार कुछ जिलों में परीक्षा केंद्र भी बदलने की तैयारी है। 12 जनवरी 2021 से उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीटीई़़टी 2021 आंसर सीट 27 जनवरी, 2022 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

वहीं इस आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी, 2022 होगी। वहीं 25 फरवरी, 2022 को इस एग्जाम का रिजल्ट जारी किया जाएगा। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यूपी टीईटी 2021 परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को घोषित किया जाएगा।

UPSC ने NDA परीक्षा 2022 की तारीख का किया ऐलान, सेना में 400 पदों पर निकली है भर्ती

इस बीच एसटीएफ के हवाले से एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। जांच में पता चला है कि परीक्षा की प्रक्रिया में शामिल दो अफसरों को पता था कि टीईटी का पेपर कब और कैसे लीक होगा। एसटीएफ ने इन सभी तथ्यों को अपनी शुरुआती रिपोर्ट में लिखा है और यह रिपोर्ट अब प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी। राज्य सरकार रिपोर्ट मिलने के बाद धांधली में शामिल इन अफसरों पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है।

English summary

UP TET 2021 exam will be held on 23 January 2022

Story first published: Wednesday, December 22, 2021, 22:05 [IST]



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular