Saturday, November 20, 2021
HomeकरियरUPTET परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आज से कर...

UPTET परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आज से कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड, जानिए कैसे

नई दिल्ली, 19 नवंबर। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड शुक्रवार से UPTET प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर देगा। हालांकि पहले ये एडमिट कार्ड बुधवार को जारी होने थे, लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से इसमें देरी हुई, लेकिन आज से उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वो आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

UPTET 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर, अपना पासवर्ड और कैप्चा कोड प्रदान दर्ज करना होगा। पहले तकनीकी समस्या के कारण, UPTET की आधिकारिक वेबसाइट नहीं खुल रही थी। अधिकारियों द्वारा जारी होते ही UPTET 2021 के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस पेज पर एक्टिव हो जाएगा। आपको बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर को होना है।

13 लाख उम्मीदवारों ने किया है रजिस्ट्रेशन

आपको बता दें कि यूपीटेट परीक्षा में पेपर 1 के लिए जिन्होंने आवेदन किया है, वो कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं। वहीं जो उम्‍मीदवार कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं वो पेपर 2 के लिए उपस्थित होंगे। ये परीक्षा 150-150 मिनट की दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। लगभग 13 लाख उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular