Jobs
oi-Ashutosh Tiwari
नई दिल्ली, 13 जनवरी: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हुआ। गुरुवार को सभी अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया। जिन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन करा रखा है, वो आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कोरोना महामारी के बीच इस परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कुल 22 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था। जिसमें 13.52 लाख ने प्राथमिक और बाकी के 8.93 लाख उम्मीदवारों ने उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए आवेदन किया। इसको पास करने के बाद उम्मीदवार सुपर TET देने के पात्र होंगे।
वैसे पिछले साल 28 नवंबर को UPTET 2021 की परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर बंटने के कुछ देर बाद खबर आई कि पेपर आउट हो गया है। ये व्हाट्सएप पर तेजी से सर्कुलेट हुआ। जिसके बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया। इस मामले में कई अधिकारियों पर कार्रवाई भी हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस बार अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है।
कैसे करें डाउनलोड?
- पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov पर जाएं
- एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
- रोल नंबर, ईमेल आईडी का उपयोग करके लॉग-इन करें
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, एक प्रिंटआउट लें
एडमिट कार्ड में इन चीजों को जाचें
- व्यक्तिगत विवरण
- पेपर का नाम
- फोटोग्राफ
- रोल नंबर
- स्पेलिंग
तमिलनाडु को NEET की परीक्षा में छूट देने पर विचार करें पीएम मोदी- स्टालिन
वहीं इस बार परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार 27 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट से अपनी ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीद है कि 25 फरवरी तक इसका रिजल्ट आ जाएगा।
English summary
UPTET admit card released, all you need to know