Thursday, February 3, 2022
HomeकरियरUPSC Interview : क्या आप जानते हैं ऐसा कौन सा देश...

UPSC Interview : क्या आप जानते हैं ऐसा कौन सा देश है जहां सिर्फ लड़कियां ही शराब पी सकती है ?


UPSC Interview Questions: यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के लिए कई उम्मीदवार सालों तक तैयारी करते हैं. इसके बावजूद परीक्षा के तीनों चरणों को पहले ही प्रयास में पास कर लेना आसान नहीं होता है. अगर आप IAS स्तर का इंटरव्यू देना चाहते हैं तो आपकी तैयारी भी उसी लेवल की होनी चाहिए (IAS Interview). अपने दिमाग में हर समय यह बात फिट करके रखें कि इंटरव्यू पैनल में बैठे एक्सपर्ट आपकी तार्किक क्षमता को परखने के लिए किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं (UPSC Interview).

अक्सर यूपीएससी (UPSC) के इंटरव्यू में देखने को मिलता है जहां इंटरव्यूर का सवाल तो आसान होता है लेकिन अभ्यर्थी (Applicant) जवाब देने में गलती कर बैठते हैं. यूपीएससी के इंटरव्यू में जो सवाल पूछे जा सकते हैं, उनसे कुछ मिलते जुलते सवाल यहां दिए गए हैं. जिनसे आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.

सवाल: क्या आप जानते हैं ऐसा कौन सा देश है जहां सिर्फ लड़कियां ही शराब पी सकती है ?
जवाब: पेरू देश में

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसे पुरूष छुपाकर चलता है और महिलाएं उसे दिखाकर चलती हैं.
जवाब : जानें कैंडिडेट्स का जवाब महिलाएं पर्स दिखाकर चलती हैं और आदमी उसे छुपार चलते हैं.  

सवाल: क्या आप जानते हैं बैंक को हिंदी में क्या कहा जाता है. 
जवाब : अधिकोष 

सवाल: क्या आप जानते हैं पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब : कूट शब्द कहते हैं. 

सवाल : वह कौन सी चीज है जो गर्म होने के बाद जम जाती है. 
जवाब: अंडा

सवाल: तीन लगातार दिनों के नाम बताइए पर रविवार, बुधवार और शुक्रवार नहीं आता हो. 
जवाब : – यस्टरडे, टुडे और टुमॉरो.

यह भी पढ़ेंः ​IAS Tricky Questions: ​ट्रक ड्राइवर अगर गलत साइड पर चल रहा है और पुलिस ने उसे नहीं रोका तो ऐसा क्यों किया पुलिस वाले ने?

IAS Success Story: एक साल की तैयारी में कैसे पास करें यूपीएससी परीक्षा? Sarthak Agrawal से जानें सक्सेस टिप्स

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular