Jobs
oi-Sagar Bhardwaj
नई दिल्ली, 16 दिसंबर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि एडमिट कार्ड 16 जनवरी 2022 तक डाउनलोड के लिए उपस्थित रहेंगे। यूपीएससी सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 7,8,9,15 जनवरी को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी बिना किसी देरी के एडमिट कार्ड डाउनलोड करके रख लें क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।
ऐसे डाउनलोड करें UPSC Civil Services Exam 2021 Main e-Admit Card
. UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
. होम पेज पर जाकर UPSC CSE Main 2021 admit card लिंक पर क्लिक करें।
. रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगइन करें।
. आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
. इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र और परीक्षा का समय अंकित होता है। अपने प्रवेश पत्र पर अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा का नाम और अन्य जानकारियां ध्यानपूर्वक जांच लें। किसी भी त्रुटि की स्थिति में तुरंत आयोग से संपर्क करें। परीक्षा केंद्र पर जाते समय हॉल टिकट के साथ साथ वोटर आईडी या आधार कार्ड साथ ले जाना न भूलें।
यह भी पढ़ें: पंजाब: CM चन्नी के सामने नौकरी की मांग कर रहीं प्रदर्शनकारी महिलाओं को पुलिस ने घसीटा, अभद्रता का आरोप
कैसा होगा यूपीएससी मेन परीक्षा 2021 का स्वरूप
यूपीएससी मेन्स 2021 परीक्षा में कुल 9 पेपर होंगे, जिसमें से 2 क्वालिफाइंग और सात मेरिट के लिए होंगे। भाषा आधारित क्वालिफाइंग पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं जनरल स्टडीज पेपर के लिए भी तीन घंटे का समय दिया जाएगा। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
English summary
Civil Services Main Exam 2021 Admit Card Issued, Download Here
Story first published: Thursday, December 16, 2021, 15:11 [IST]