Jobs
oi-Love Gaur
नई दिल्ली, 19 मार्च: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सिविल सेवा मेन्स परिणाम 2021 जारी कर दिया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप ए और ग्रुप बी) में चयन के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू)के राउंड के लिए कुल 1823 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
उम्मीदवार, जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। इन उम्मीदवारों के पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) 5 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगे, जो संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे।
बता दें कि UPSC Mains 2021 की परीक्षा 7 जनवरी से 16 जनवरी, 2022 तक आयोजित की गई थी। वहीं इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को उम्र, शैक्षणिक योग्यता, समुदाय, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) और अन्य दस्तावेजों जैसे टीए फॉर्म आदि से संबंधित अपने दावों के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र पेश करने की जरूरत होगी।
पति-पत्नी एक साथ बने कलेक्टर, 6ठीं कक्षा में फेल हुई थीं UPSC टॉपर रहीं गंगानगर की DM रुकमणी रियार
जल्द ही इंटरव्यू के लिए शेड्यूल लिस्ट जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को ई-समन लेटर नियत समय में उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in और www.upsconline से डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं उम्मीदवार जो अपने ई-समन लेटर डाउनलोड करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं, उन्हें तुरंत आयोग के कार्यालय से पत्र या फोन नंबर 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 या फैक्स नंबर 011-23387310 पर संपर्क करना चाहिए।
English summary
upsc mains result 2021 declared check official website