Sunday, October 31, 2021
HomeकरियरUPSC सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

UPSC सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक


Jobs

oi-Ashutosh Tiwari

|

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर: सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों का इंतजार शुक्रवार को खत्म हुआ, जहां संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया। ये परीक्षा 10 अक्टूबर को ही देशभर के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित की गई थी। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

दरअसल पिछले साल भी यूपीएससी ने परीक्षा के 20 दिन के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया था। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए शुक्रवार को 19वें दिन ही रिजल्ट आ गया। परिणाम योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर का उल्लेख करते हुए पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे, जो 7 जनवरी, 2022 से आयोजित की जाएगी। इसके बाद इंटरव्यू होगा, फिर अंतिम परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

NEET Result 2021: एनटीए जल्द जारी करेगा नीट एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

वहीं इस साल परीक्षा में देरी हुई, क्योंकि ये पहले 27 जून को आयोजित होने वाली थी। उस दौरान कोरोना केस में वृद्धि की वजह से इसे 10 अक्टूबर को कर करवाया गया। जिसमें सख्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया था। आयोग के मुताबिक अगर हालात सही रहे तो मुख्य परीक्षा तय वक्त पर करवा दी जाएगी।

English summary

UPSC Civil Services Preliminary Exam Result Declared

Story first published: Friday, October 29, 2021, 22:01 [IST]



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular